CG- लिफ्ट में दर्दनाक हादसा: लिफ्ट में फंसने से महिला के दोनों पैर कटकर अलग.... गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती.... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated Chhattisgarh Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चौहान टाउन के लिफ्ट में पैर फंसने से एक महिला के दोनों पैर कट गए. महिला लिफ्ट की चपेट में आ गई. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद लोगों ने चौहान टाउन के ऑफिस के बहार जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.

CG- लिफ्ट में दर्दनाक हादसा: लिफ्ट में फंसने से महिला के दोनों पैर कटकर अलग.... गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती.... फिर जो हुआ.....
CG- लिफ्ट में दर्दनाक हादसा: लिफ्ट में फंसने से महिला के दोनों पैर कटकर अलग.... गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती.... फिर जो हुआ.....

Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated

 

Chhattisgarh Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चौहान टाउन के लिफ्ट में पैर फंसने से एक महिला के दोनों पैर कट गए. महिला लिफ्ट की चपेट में आ गई. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद लोगों ने चौहान टाउन के ऑफिस के बहार जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. (Chhattisgarh Durg News, Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated)

 

 

वृद्ध महिला सावित्री देवी लिफ्ट की चपेट में आ गई, जिससे उसके दोनों पैर लिफ्ट के नीचे दब गए और कटकर अलग हो गए. वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया. महिला का इलाज भिलाई के हाईटेक अस्पताल के ICU वार्ड में चल रहा है. (Chhattisgarh Durg News, Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated)

 

घटना के बाद महिला को काफी मशक्कत के बाद उसे लिफ्ट से निकाला गया और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के चौहान टाउन की है. भिलाई के चौहान टाउन में पीड़ित महिला सावित्री देवी रहती है. बीती रात जब वो लिफ्ट से उतर रही थी. (Chhattisgarh Durg News, Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated)

 

उस दौरान अचानक लिफ्ट चालू हो गई और फिर महिला के दोनों पैर लिफ्ट के नीचे दब कर फंस गए. इस हादसे में महिला के दोनों पैर कटकर अलग हो गए है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (Chhattisgarh Durg News, Chhattisgarh Traumatic accident in lift, woman's both legs amputated)