किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है।

To do any work successfully, it is very important

किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है।
किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है।

NBL, 13/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma, RAIPUR CG: To do any work successfully, it is very important to have hard work, honesty, dedication and determination.

किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृढ़ निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है, पढ़े विस्तार से...  वक्त का दस्तूर कितना भी बदल जाए लेकिन कुछ चीजें जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है वे कभी नही बदलेंगी जैसे, शास्त्रों में कही बाते आज भी मनुष्य के जीवन को वैसे ही प्रभावित करती है, जैसे सदियों पहले करती थी। हर मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाईयों को पाना चाहता है। लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें जाने-अनजाने करने पर हमें अपमान का सामना करना पड़ता है। ये बातें आज के जीवन पर भी वैसे ही पूरी तरह लागू होती हैं। 

मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के सामान है, जो गर्म हो तो हाथ जला देता है, और ठंडा हो तो हाथ काला कर देता है।

अगर सफलता पाना है तो कभी भी बुरे वक़्त और हालात पर रोना नहीं चाहिए क्योंकि मंजिल भले ही दूर सही पर घबराना मत, क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समंदर अभी कितना दूर है...

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है, जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है...

संयोग भगवान का बचा हुआ गोपीनीय रास्ता है, क्रोध मूर्खों की छाती में बसता है। बुद्धि का सही उपयोग ज्ञान नही कल्पनाशीलता है...

भीड़ के साथ चलना आसान होता है क्योंकि भीड़ व्यक्ति को हौसला देती है, लेकिन यह भी एक कटु सत्य है कि भीड़ आपसे आपकी पहचान छीन लेती है...

भीड़ के साथ चलना आसान होता है क्योंकि भीड़ व्यक्ति को हौसला देती है, लेकिन यह भी एक कटु सत्य है कि भीड़ आपसे आपकी पहचान छीन लेती है...

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है, डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है..

अमीर इतने बनों की आप कितनी भी कीमती चीज को जब चाहों तब खरीद सको और कीमती इतने बनो की इस दुनिया का अमीर से अमीर भी आपको खरीद न सकें..

अपनी जिंदगी में कभी किसी को कसूरवार न बनाओ क्योंकि अच्छे लोग जहां खुशियां लाते है, तो वही बुरे लोग तजुर्बा...

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोडनेवाले को नही..

पानी में गिरने से किसी की जान नही जाती, जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता। ठीक उसी प्रकार परिस्थितियां कभी समस्या नही बनती, समस्या जीवन में तभी बनती है, जब हमें परिस्थितियों से निपटना नही आता ..

प्रशंसा चाहे जितनी भी करो लेकिन अपमान सोच-समझकर करना क्योंकि अपमान वो उधार है जो अवसर मिलने पर हर कोई ब्याज समेत चुकाता है...

जीवन में गिरना भी अच्छा होता है, अपनी औकात का पता चलता है बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है..

पानी की बूंद जब नदी में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता है, लेकिन जब वही बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ आप मोती की तरह चमको क्योंकि भीड़ का काम ही है आपकी पहचान को दबाना.. 

भरोसा एक ऐसा हथियार है जो खुद के पास रखोगे तो ताकत बनेगी, वही अगर दूसरों पर रखोगे तो कमजोरी बनेगी...

संघर्ष में आदमी अकेला होता है और सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, ये बात सच है जिस-जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने एक दिन इतिहास लिखा है..

ऊंचा उड़ने के लिए पंखों की जरूरत पक्षियों को होती है, इंसान तो जितना नीचे झुकता है उतना ही ऊपर जाता है..

अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो, लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को खरीदने की ताकत रखता है..

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नही थकता जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है..

जीवन में अगर सफल होना है तो याद रखना तुम्हे काम उसी नसीहत पर करना है जो तुम दूसरों को देते हो।