VIDEO: डिबेट के दौरान महिला सांसद को MP ने जड़ दिए थप्पड़ पर थप्पड़.... भरी संसद में महिला MP को मारे कई थप्पड़.... देखें VIDEO.....




डेस्क। संसद में चल रही बहस के समय अचानक सांसद अपनी सीट से उठता है और एक महिला सांसद को थप्पड़ मारने लगता है। साहबी समरा नाम का यह सांसद इतना बेकाबू हो जाता है कि अन्य सांसद बुमश्किल उसे महिला सांसद से दूर कर पाते हैं। तब तक वह महिला सांसद को कई थप्पड़ जड़ देता है। मारपीट का यह मामला ट्यूनीशिया की संसद का है।
साहबी समरा स्वतंत्र सांसद हैं और वे किसी पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी सीट से उठे और अबीर मोउसी नाम की महिला सांसद के पास जाकर उन्हें थप्पड़ मारने लगे। उन्होंने ऐसा कई बार किया और संसद में मौजूद बाकी नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा।
अबीर ट्यूनीशिया सरकार और कतर फंड फॉर डेवलेपमेंट के बीच हुए एक समझौते को लेकर विरोध दर्ज करा रही थीं। उन्होंने फेसबुक लाइव करते हुए कहा था कि ट्यूनीशिया के लोगों देखो, कैसे ये हमारे देश को बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद ही उन पर साहबी ने हमला कर दिया था।
अबीर ने इसके बाद फेसबुक वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा- ये उनका असली चेहरा है। हिंसा। महिलाओं का अपमान करना। नियमों का उल्लंघन करना। गौरतलब है कि अबीर फ्री डिस्टोरियन पार्टी की लीडर हैं। साल 2019 में ट्यूनीशिया में हुए जनरल इलेक्शन्स में उनकी पार्टी ने 17 सीटें जीती थीं।
इस घटना के बाद ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने इस घटना पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने इस मामले में अबीर को ही कसूरवार ठहराते हुए कहा कि ये हिंसा पिछले कुछ समय से चल रहे सरकारी संस्थानों में थियेटर और एक्टिंग का ही हिस्सा है लेकिन इस बार एक्टर और डायरेक्टर फेल हुए।