बिग CG न्यूज: राज्य सरकार ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर.... परीक्षा, परिणाम और छुट्टी को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी.... जानें अवकाश से लेकर वार्षिक परीक्षा की तारीख…. देखें शैक्षिक कैलेंडर......




रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कैलेण्डर जारी किया है। कोरोना का संक्रमण खत्म कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने शिक्षा सत्र के 2021-22 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। जून 2021 से 2022 जून तक के लिए जारी शैक्षणिक कलेंडर केलिए विस्तृत शैक्षणिक कार्ययोजना को लेकर दिशा निर्देश दिये गये हैं। दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में अर्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसका परिणाम जनवरी में जारी किया जाना होगा।
अप्रैल में वार्षिक परीक्षा व राज्य स्तरीय आकलन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। ये परीक्षाए अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी। अप्रैल के आखिरी तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा। एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। अध्ययन-अध्यापन एवं अन्य गतिविधियां स्कूल प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में वर्चुअल माध्यम से संपन्न कराए जाएगी।
वहीं वृहद आयोजन जैसे परीक्षा एवं मूल्यांकन, ओलम्पियाड का आयोजन, इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी, स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस आदि के लिए पृथक से समय समय पर निर्देश जारी किए जाएंगे। बता दें यह कैलेंडर शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के ढाई महीने बाद जारी किया गया है। शैक्षिक कैलेंडर छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके ने जारी किया है।
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उइके ने कहा है कि राज्य शासन एतद् द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए निम्नानुसार वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर जारी करता है। उपरोक्तानुसार की जाने वाली अध्ययन अध्यापन एवं अन्य गतिविधियाँ स्कूल प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न की जाएगी। वृहद आयोजन जैसे: परीक्षा एवं मूल्यांकन ओलम्पियाड का आयोजन, इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस आदि के लिए पृथक से समय-समय पर निर्देश जारी किये जायेंगे ।
देखें शैक्षणिक कैलेण्डर



