CG- 2 हुक्का बार के संचालक समेत 7 गिरफ्तारः ग्राहक बन कर TI ने मारा छापा.... बड़ी संख्या में हुक्के के समान जब्त.... संचालक सहित 6 गिरफ्तार.... वहीं पुल गेम खिलाने के बहाने हुक्का पिलाने वाला बार संचालक भी हुआ गिरफ्तार.......

CG- 2 हुक्का बार के संचालक समेत 7 गिरफ्तारः ग्राहक बन कर TI ने मारा छापा.... बड़ी संख्या में हुक्के के समान जब्त.... संचालक सहित 6 गिरफ्तार.... वहीं पुल गेम खिलाने के बहाने हुक्का पिलाने वाला बार संचालक भी हुआ गिरफ्तार.......

रायपुर 7 नवंबर 2021। आजाद चौक थाना अंतर्गत समता कॉलोनी के चितवन कैफे में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने दबिश दी। ग्राहक बनकर पहुचे आजादचौक थाना प्रभारी ने छापामार कार्यवाही की। मौके से बड़ी संख्या में हुक्के के समान हुक्का, पाइप, व फ्लेवर्स जब्त किए गए। हुक्का बार संचालक सहित छः लोग गिरफ्तार किए गए हैं। कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में चल रही हुक्का बारों के विरुद्ध छापामार कार्यवाही अभियान के तहत आज रायपुर के समता कॉलोनी में संचालित चितवन कैफे में चल रहे हुक्का बार पर आजाद चौक थाना टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। 

मुखबिर सूचना मिलने पर कि चितवन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है थाना प्रभारी आजाद चौक निरीक्षक रवि तिवारी स्वयं ग्राहक बनकर वहां पहुंचे तथा अपनी टीम के द्वारा चितवन कैफे में छापामार कार्यवाही की। जहां पर मौके से बड़ी संख्या में हुक्का, हुक्का का पाइप फ्लेवर्स इत्यादि समान जप्त किया। हुक्का बार संचालक अभिषेक मोटवानी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही पृथक से प्रतिबन्धात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।

 


गिरफ्तार आरोपीगणों में अभिषेक मोटवानी पिता विजय कुमार मोटवानी उम्र 22 वर्ष पता कालीबाड़ी चौक के पास थाना कोतवाली रायपुर, शुभम यादव पिता स्वर्गीय अनिल यादव उम्र 22 वर्ष साकिन गुढ़ियारी पड़ाव ओशो भवन के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर, सूजन शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन गुढ़ियारी पड़ाव ओशो भवन के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर, सौरभ जैन पिता कमल कुमार जैन उम्र 27 वर्ष साकिन सदर बाजार जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली रायपुर, सम्यक जैन पिता रविंद्र जैन उम्र 22 वर्ष साकिन जैन मंदिर के पास जोरा पारा थाना मौदहापारा रायपुर और देव धनवानी पिता सुनील कुमार धनवानी उम्र 19 वर्ष साकिन लाखे नगर बंधवापारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर शामिल है।

तेलिबांधा पुलिस की रेड कार्यवाही में फँसा कैफ़े संचालक

 तेलिबांधा पुलिस की रेड कार्यवाही में कैफ़े संचालक फँसा। ऑक्टोपस बार के बाजू .डी डे कैफे का संचालक हुक्का पिलाते मिला। अपने खास परिचितों को पुल गेम खेलने के नाम से बुला कर हुक्का परोसता था। पुलिस रेड में मिला 5 नग हुक्का पॉट, जर्दा युक्त रॉ मटीरीयल इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ी और समान सभी को जप्त किया गया है। संचालक रित्विज उपाध्याय के विरुद्ध कोत्पा ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही। पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। तेलिबंधा पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनो में लगातार रेड कर 6 केफे व 1 हुक्का डिलीवरी boy के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है। चोरी छिपे हुक्का बेचने वालों पर निगरानी की जा रही है। रायपुर पुलिस की लगातार चेकिंग व रेड कार्यवाही जारी है।