CG- स्कूल में खौफनाक पल VIDEO: छात्र धारदार तलवार लेकर पहुंचा स्कूल.... टीचर को मारने स्कूल पहुंचे दो भाई.... तलवार लहराते मचाया जमकर हंगामा.... स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप.... फिर जो हुआ.... देखिए VIDEO.....




...
मुंगेली 15 दिसम्बर 2021। नाबालिग छात्र अपने भाई के साथ शिक्षक को मारने तलवार लेकर स्कूल पहुँच गया। छात्र ने स्कूल परिसर में तलवार लहराते हुए जमकर हंगामा मचाया। शिक्षक और छात्र के बीच झड़प की खबर सामने आने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बावली गांव का है। छात्र ने इस दौरान शिक्षक के कार में तोड़फोड़ भी किया। अपराध कायम कर लिया गया है। दोनों फरार हो गए हैं। जिनकी सघनता से तलाश जारी है।
अर्धवार्षिक परीक्षा में बैठक व्यवस्था को लेकर उपजे विवाद से बावली गांव के स्कूल में बवाल मच गया। बैठक व्यवस्था से नाराज छात्र तलवार लेकर स्कूल पहुँच गया। नाबालिग छात्र के हाथ में तलवार लहराते देख स्कूल प्रबंधन में बड़ी देर तक हड़कंप मचा रहा। छात्र ने शिक्षक के कार में तोड़फोड़ भी कर दी। वीडियो वायरल होते ही गांव भर में घटना की चर्चाएँ होने लगी। इधर पुलिस ने अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो