SRK के बेटे आर्यन खान की WhatsApp चैट से बड़ा खुलासा: फोन से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें.... कोर्ट में NCB के वकील ने किया ये बड़ा खुलासा.... आर्यन खान को नहीं मिली बेल.... इस तारीख तक NCB की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख के बेटे......

SRK के बेटे आर्यन खान की WhatsApp चैट से बड़ा खुलासा: फोन से मिलीं आपत्तिजनक तस्वीरें.... कोर्ट में NCB के वकील ने किया ये बड़ा खुलासा.... आर्यन खान को नहीं मिली बेल.... इस तारीख तक NCB की कस्टडी में रहेंगे शाहरुख के बेटे......

डेस्क। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सोमवार को राहत नहीं मिली। मुंबई की अदालत ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा। मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद कल गिरफ़्तार किए गए सभी आरोपियों को अदालत लाया गया था। उसके बाद अदालत ने 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

मुंबई की एक अदालत में ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य लोगों को लेकर सुनवाई के दौरान एनसीबी की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से पता लगा है कि उसने ड्रग्स के लिए कैश ट्रांसजेक्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि आर्यन खान के व्हाट्सएप चैट से कई जानकारी मिली है, जिसकी जांच हमें करनी है। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन खान व्हाट्सएप पर ड्रग्स पैडलर के साथ ड्रग्स की बातें कोड वर्ड में किया करते थे। 

उन्होंने कहा कि आर्यन खान के अलावा बाक़ी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे। इस मामले में 5 आरोपियों की जांच चल रही है। इसके अलावा 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनकी जाँच चल रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट के ऑर्डर का रेफ़्रेंस दिया गया, जिसमें कहा है गया है कि एनडीपीएस के सभी सेक्शन बेलेबल नहीं है। सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया है कि आर्यन खान के फोन में आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। इसके अलावा भी एजेंसी की ओर से कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। NCB ने कहा कि आर्यन के फोन में आपत्तिजनक सामग्री की तस्वीरें मिली हैं। फोन में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी की ओर इशारा करते हुए पिक्चर चैट के लिंक का भी जिक्र है। 


एनसीबी के वकील ने कहा कि आर्यन खान के अलावा बाकी के आरोपी भी रैकट के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्यन ने विदेश में भी ड्रग्स लिया, इसलिए एनसीबी इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पता लगाना चाहती है। अदालत में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश माने शिंदे ने कहा कि आर्यन के पास टिकट नहीं था, बोर्डिंग पास नहीं था। उन्होंने कहा कि आर्यन की आयोजकों से भी कोई मुलाकात नहीं हुई। साथ ही उन्होंने अदालत में ये भी कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट के पास से 6 ग्राम ड्रग्स मिली है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने 400 ग्राम ड्रग्स मिलने के केस में भी जमानत दी है।