CG बिग न्यूज़ :श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन व बहू से ठगी:आईपी मिश्रा और जया मिश्रा के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, मीडिया संस्थान में एडिशनल डायरेक्टर बनाने का दिया था झांसा..फिर जो हुआ,पढ़िये पूरा मामला…..

CG बिग न्यूज़ :श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन व बहू से ठगी:आईपी मिश्रा और जया मिश्रा के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, मीडिया संस्थान में एडिशनल डायरेक्टर बनाने का दिया था झांसा..फिर जो हुआ,पढ़िये पूरा मामला…..

दुर्ग 2 जुलाई 2021। श्री शंकराचार्य ग्रुप के चेयरमेन से 50 लाख की ठगी हो गयी है। आरोपी ने मीडिया हाउस में शंकराचार्य ग्रुप के चेयरमेन आईपी मिश्रा और उनकी बहू को डायरेक्टर के पद का लालच देकर 50 लाख ठग लिए है। इस मामले में सुपेला थाने में पीडित पक्ष के तरफ से आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला 2019 का है। थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि प्रकरण 2019 का है, जबकि बांधवी समाचार प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के सीएमडी सत्येंद्र शुक्ला ने उन्हें और उनकी बहू को डायरेक्टर पद का ऑफर 2019 में किया था।

डायरेक्टर नियुक्त करने संबंधी पत्र देकर खर्चो के नाम पर उनसे अलग अलग किस्तों में उनसे 49,61,175 रूपए ले लिए थे।

 

इसके बाद डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उन्हें और उनकी बहू को न तो पद मिला और न ही रूपए वापस किये गये। साथ ही उन्हे पता चला कि उन्हें जो पत्र दिया गया था वो भी फर्जी नियुक्ती पत्र था।

 

आईपी मिश्रा ने नया भारत को बताया कि मेरी बहू जया मिश्रा को बंधावी समाचार प्राइवेट लिमिटेड प्रेस काम्प्लैक्स जोन-01 भोपाल (म.प्र.) के सी.एम.डी. सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा फरवरी 2017 में अपनी उपरोक्त कंपनी में पैसा लगाने और कई गुना मुनाफा कराने का लालच दिया गया। और कंपनी का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने संबंधी एक पत्र देकर उससे कंपनी के इस्टैब्लिशमेंट और अन्य खर्चो के नाम पर चेक व नगद के माध्यम से कुल 49 लाख 61 हजार 175 रुपए लिए। जिसमें 19 लाख 61 हजार 175 रुपए चेक से और बाकी नगद 30 लाख रुपए दिए थे। मेरे द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी आज तक सत्येन्द्र शुक्ला ने हमारे रुपए वापस नहीं किए है।