CG VIDEO 4 साथियों को भूनने वाले जवान का कबूलनामा….बोला - मेरी पत्नी के बारे में गंदी-गंदी बातें बोलते थे….….पत्नी को कच्ची कली कहते थे साथी जवान…वो हमको मरवाना चाहते थे…हमको गा## बोलते थे….जवानों को गोली मारने वाला पूछताछ में बता रहा पूरी बात देखे Exclusive VIDEO…….

CG VIDEO 4 साथियों को भूनने वाले जवान का कबूलनामा….बोला - मेरी पत्नी के बारे में गंदी-गंदी बातें बोलते थे….….पत्नी को कच्ची कली कहते थे साथी जवान…वो हमको मरवाना चाहते थे…हमको गा## बोलते थे….जवानों को गोली मारने वाला पूछताछ में बता रहा पूरी बात देखे Exclusive VIDEO…….

नयाभारत डेस्क :छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के लिंगनपल्ली कैंप में जिस CRPF जवान ने अपने 4 साथियों को गोली मारकर हत्या की, उसका बयान सामने आया है।हालांकि इस video की पुष्टि नयाभारत  नहीं करता है।ये vairal विडियो प्राप्त हुआ है ।

बातचीत के दौरान आरोपी जवान बता रहा है क्यों उसने अपने साथी जवान को गोली मार दी। जिस तरह की बातें जवान बता रहा है, उससे साफ है कि लगातार साथी जवान की टीका टिप्पणी और कटाक्ष से वो परेशान था। आरोपी जवान बता रहा कि ना सिर्फ उसके बारे में बल्कि उसकी पत्नी के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक मजाक साथी जवान किया करते थे। जवान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वह अपने साथियों की हरकत से काफी ज्यादा ही परेशान हो गया था। जवान ने पूछताछ के दौरान जो सबसे अहम बातें कही है वह यह है कि साथी जवान उसे मरवाना भी चाहते थे वारदात की रात भी जिन जवानों को उसने मारा, उनमें से एक जवान धनजी किसी दूसरे जवान से फोन पर बातें कर रहा था। वही एक जवान उसे मार देने की बातें भी कह रहा था। पुछताछ के दौरान आरोपी जवान ने यह भी बताया कि उसे आज ड्यूटी कैंप में नहीं करना था बल्कि उसे बाहर ऑपरेशन में जाना था।

मारने की बात उसे ऑपरेशन के दौरान ही कही जा रही थी। वह अपने अधिकारियों से बातचीत को लेकर भी वह कुछ अहम जानकारियां पूछताछ करने वाले अफसर को दे रहा है। पूछताछ करने वाले अक्सर ने जब आरोपी जवान से यह पूछा कि उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने कंपनी कमांडर को क्यों नहीं दी, तो उसने कहा कि उसने अपने इंस्पेक्टर को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी।

वीडियो में जवान अफसरों के सवालों का जवाब दे रहा है कि 'हां मैंने ही सभी को मारा है। मेरी पत्नी के बारे में गलत कमेंट करते थे। उसे कच्ची कली कहते थे।' इसके साथ ही एक अन्य अफसर का नाम लेकर कह रहा है कि आज (घटना वाले दिन) सुबह 5 बजे वे लोग जंगल में मुझे मरवाने की प्लानिंग कर रहे थे। इसलिए मैंने सभी को मार दिया।


अफसर और जवान के बीच बातें


अफसर- तुम्हारा नाम क्या है? कंपनी में कब से पदस्थ हो?
जवान- मेरा नाम रितेश रंजन है। साल 2017 से पदस्थ हूं।
अफसर - तुमने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई?
रितेश- हां, गोली चलाई है क्योंकि मुझे गाली देते थे। मेरी पत्नी को कच्ची कली कहते थे।
अफसर- तुम्हारे यहां कंपनी कमांडर है। क्या तुमने उनसे शिकायत की थी?
रितेश- थोड़ी बहुत जानकारी इंस्पेक्टर साहब को मैंने दी थी। आप फेसबुक चेक करिए आपको सब कुछ पता चल जाएगा। मुझे राह में नहीं चलने दे रहे थे। बहुत प्रताड़ित करते थे। मंदिर जाता था यह दौलत राम साहब कहते थे कपूरवा आया है आज आरती करेगा। मैं भी भक्ति वाला आदमी हूं। हमने तो 4 गांव और देश के बारे में कुछ लिख दिया, पूरी दुनिया पीछे पड़ गई ऐसा होता है क्या? देश के और गांव के बारे में लिखना खराब है क्या?
अफसर- आप छुट्टी में जाने वाले थे क्या?
रितेश- हां, 13 तारीख को मैं जाने वाला था। एक हाथ खराब था उसे बैठवाना भी था।
अफसर- अभी आपने कौन से हथियार से फायर किया?
रितेश- मैंने, AK-47।
अफसर- आपने रात में 3 बजे गोलीबारी की थी? उस समय सो रहे थे या ड्यूटी में जा रहे थे?
रितेश- मैं तो अपने बिस्तर में था, सो रहा था। मेरी आज ड्यूटी नहीं थी। मुझे तो बाहर ड्यूटी में जाना था। कुछ लोगों ने बोला कि आज 5 बजे इसका गेम खत्म ही करवा देंगे। बाहर ले जाकर मरवा देंगे। वो मीणा साहब कहां-कहां बात किए हैं।

नोट : वीडियो की पुष्टि नयाभारत नहीं करता है। यह एक वायरल वीडियो है जिसके आधार पर यह खबरें प्रस्तुत की जा रही है।