यूथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष के पद पर विक्की ब्यावट मनोनीत




भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी निवासी विक्की ब्यावट को यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, जिलाध्यक्ष किशन जाट ने बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सरकार के बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के निर्देश पर भीलवाड़ा निवासी विक्की ब्यावट को यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, ब्यावट की नियुक्ति के बाद से शुभचिंतको में खुशी की लहर है, सभी कार्यकर्ताओं ने सूचना केंद्र चौराए पर आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। नवनियुक्त पदाधिकारी विक्की ब्यावट और उसके सभी साथियो ने धीरज गुर्जर और किशन जाट का आभार जताया, मिठाई बाँटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर नारायण प्रजापत, दिलखुश गुर्जर, सोमेश गुर्जर, विकास सोनी, भानु प्रताप सिंह, प्रमोद, राहुल पोखरना, देवेंद्र जाट, लोकेश गुर्जर, रवि देसाई, कमलेश खटीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।