CG VIDEO: शादी के जश्न के बीच जमकर हुई चाकूबाजी.... दुल्हा सहित 5 घायल.... दूल्हे पर किया था चाकू से वार.... रात में किया कांड सुबह पकड़े गए तो बोले, 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है'.... जानलेवा हमला करने वाले 6 गिरफ्तार.... देखें VIDEO.......
The groom was stabbed with a knife If caught in the morning he said committing a crime is a sin




...
रायपुर 14 फरवरी 2022। फटाखा फोड़ने की मामूली बात को चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपी एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित कुल 06 को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर के पंडरी इलाके में एक दूल्हे और उसके रिश्तेदारों पर चाकू से वार किए थे। तैश में आकर इन बदमाशों ने खपराभट्टी इलाके के घर में घुसकर मारपीट की और शादी वाले इस घर में दूल्हे के चेहरे और शरीर पर कई जगह चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव करने आए रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा उन्हें भी चाकूओं से गोद दिया। पुलिस फोर्स ने इन बदमाशों को मुहल्ले में पैदल घुमवाया।
कान पकड़कर बदमाशा नारा लगाते रहे- अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है। थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि शादी में खपराभट्ठी मोवा में एक फटाका फोड़ रहा था। तभी तरूण नगर का दिलकश खान बोला कि मैं भी फटाका फोडूंगा। उसके द्वारा मना करने पर दिलकश ने निखिल साहू के साथ मारपीट किया और दिलकश ने हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्राण घातक हमला किया। जिससे पास खडे़ लखन साहू, देवेन्द्र साहू, पुनीत साहू, लक्की साहू, भरत साहू, बीच बचाव किये।
दिलकश एवं उसके साथी एक राय होकर प्रार्थी व बीच बचाव करने वालों पर चाकू, डण्डा से वार कर प्राण घातक हमला किये, जिससे लखन साहू को दांये आंख के पास, देवेन्द्र साहू के बायें पैर के पास, लक्की साहू के दाये आंख के पास एवं आंख के पास तथा भरत साहू के जांघ के पास गंभीर चोट लगी जिसके बाद दिलकश एवं उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गये। आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 41/22 धारा 147, 148, 149, 294, 307 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपी दिलकश अली, साईमन सिंह, आशीष बघेल, अविनाश सोनी, शाहिल अली एवं विधि के साथ संघर्षरत एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग धारदार/बटनदार चाकू एवं डण्डा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
01. दिलकश अली उम्र 21 साल निवासी तरूण नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. शाहित अली उम्र 20 साल निवासी तरूण नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. साईमन सिंह उर्फ जीत्तू उम्र 19 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।
04. आशीष बघेल उम्र 18 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।
05. अविनाश सोनी उर्फ नंदी उम्र 18 साल निवासी खराभट्ठी थाना पंडरी रायपुर।
06. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।