जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित , जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश , अधिक से अधिक छात्रों का भरवाएं आवेदन पढ़े पूरी खबर




जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं में पढ़ने के इच्छुक छात्र एवं छात्राएं जो वर्तमान में कक्षा 5 वीं के नियमित छात्र है , वे नवोदय विद्यालय में पढ़ने हेतु होने वाले प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
शिक्षा सत्र 2022 - 23 में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी किया जा चूका है। जारी गाइडलाइन अनुसार नवोदय विद्यालय की विभागीय वेबसाइट पर जाकर 30 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिए है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें - कक्षा 6 वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले छात्राओं को सभी दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ लेने चाहिए। दस्तावेज अपलोड करने से पहले फोटो, हस्ताक्षर आदि निर्धारित kb (10 - 100) में बदलकर पहले से ही सुरक्षित कर रख ले ताकि आवेदन करने में कोई परेशानी न हो।
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 नवम्बर 2021 है।
परीक्षा तिथि - 30 अप्रैल 2022
परीक्षा का समय - 11.30 बजे से
परीक्षा परिणाम - जून 2022
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा - शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में 100 अंकों की होगी। जिसमे 80 सवाल पूछे जायेंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। प्रश्न पत्र में तीन भाग होंगे - मेंटल एबिलिटी, एरिथमेटिक टेस्ट और लैंगुएज टेस्ट होंगे। परीक्षा हेतु समय 2 घंटे मिलेंगे।
परीक्षा हेतु आवश्यक शर्त -
1. परीक्षार्थी कक्षा 5 वीं का नियमित छात्र हो।
2. विवरणिका में दिए अनुसार आयु की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा के अंतर्गत आता हो।
3. छात्र अपने जिले के नवोदय विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकता है। जिला विभाजन की स्थिति में मातृ जिला हेतु आवेदन कर सकता है।
4. केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किये जायेंगे।