वृक्षित फाउंडेशन द्वारा पार्क में किया पौधारोपण अभियान




भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज रविवार को पटेल नगर स्थित पार्क में
पौधारोपण अभियान किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, शहर अध्यक्ष शुभम शाह के तत्वाधान में पार्क में पहले सफाई फिर वृक्षारोपण किया गया, वृक्षित भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष गौरव शाह ने फाउंडेशन के कार्यों, उद्देश्यों के बारे में बताते हुए अभियान की शुरुआत की अभियान के दौरान केतन सोनी, आशीष मिश्रा, शक्ति इकाई से अध्यक्ष रविराज सिंह शक्तवात, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव अंकित डांगी, पवन आचार्या, प्रहलाद साहू, कर्णवीर, सूरज सिंह, राहुल धाकड़, श्रीनाथ सिंह, आशु शर्मा, अजीत सिंह शक्तवात, प्रताप इकाई अध्यक्ष हरिप्रकाश तेली, सचिव राकेश सिंह, समन्वयक कौशल राजपूत, मोहित टेलर, आरती जैन, निधांशी माहेश्वरी, अशोक प्रजापत, चिन्मय, नीरज बैरवा, ललित सेन, राहुल मीणा, लोकेश आचार्या, श्यामलाल, समर सिंह चौहान, अर्जुन राणा, आनंद वैष्णव आदि अनेक साथी उपस्थित रहे।