CG 3 मौत का LIVE VIDEO : नेशनल हाईवे पर 4 दोस्तों को ट्रक ने रौंदा… रोड के किनारे खड़े होकर चार दोस्त कर रहे थे बातचीत…फिर जो हुआ....चंद सेकंड में 3 दोस्तों की मौत,एक गंभीर……दिल-दहला देने वाला विडियो देख कांप जायेगी आपकी रूह….. देखे VIDEO कैसे हुई मौत………




कोंडागांव – बनियागांव NH30 पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को अपने चपेट में लिया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया. मौके से ट्रक युवकों को टक्कर मारकर गायब है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक चारों दोस्तों में दयानंद पोयाम, विनय कुमार, संतोष कुमार बघेल सभी निवासी ग्राम करंजी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जगत मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है.
रात को घूमने निकले थे चारों दोस्त
मृतक। सभी करंजी गांव के रहने वाले हैं। सभी रात को घर से घूमने निकले थे। बनियागांव पेट्रोल पंप के पास सभी NH-30 पर खड़े थे। जगतराम को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
देखे विडियो