CG VIDEO ब्रेकिंग: दबंगो की दबंगई, इंसान की शक्ल में हैवान: पेड़ से बांधकर 2 बच्चों सहित 8 आदिवासियों को डंडे-लात से पीटा.... 35-35 हजार रुपए का जुर्माना.... सरकारी तालाब से मछली चोरी का शक.... देखें मारपीट का VIDEO.....

CG VIDEO ब्रेकिंग: दबंगो की दबंगई, इंसान की शक्ल में हैवान: पेड़ से बांधकर 2 बच्चों सहित 8 आदिवासियों को डंडे-लात से पीटा.... 35-35 हजार रुपए का जुर्माना.... सरकारी तालाब से मछली चोरी का शक.... देखें मारपीट का VIDEO.....


बलरामपुर। सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है। सरपंच पति और उसके साथियों ने 8 ग्रामीणों की पंचायत बुलाकर मारपीट की है। मछली खाने पर आदिवासी युवकों को पेड़ से बांधकर डंडे, लात और थप्पड़ से पीटा। घटना बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम चेरा का है। उनके ऊपर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसे 15 दिन में सरपंच पति के पास जमा करना है। बर्बरता के शिकार हुए आदिवासियों में 15-15 साल के दो बच्चों का भी पीटा गया। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी तालाब से मछली चोरी कर खाई थी। 

 

गांव में एक सरकारी तालाब है। जहां गांव के दबंग गैरकानूनी तरीके से मछली पालन कर रहे थे। आरोपियों को शक है कि आदिवासियों ने वहां से मछली मारी थी। जिसके बाद उसे खा रहे थे। जिसके बाद देवरूप पंडो, राजकुमार पंडो, राजबली पंडो, रामधनी पंडो, लाल बिहारी पंडो, सुरेश पंडो, मंधारी पंडो और पुरूक पंडो को पीटा गया। डिडो चौकी क्षेत्र के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेरा में पंडो जनजाति के 8 युवकों को उनके घर से जबरदस्ती दबंग उठाकर ले गए। उन्हें मुर्गी फार्म के पास बंधक बना लिया गया। इस दौरान एक-एक कर उन्हें पेड़ से बांधा जाता और फिर डंडे से पीटा गया।

 

विरोध करने पर गालियां दी गईं और बेल्ट से हाथ बांधकर जमीन में लिटाकर लात व डंडे से पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो भी वायरल है। आरोप है कि चेरा के सरपंच पति सत्यम यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव और जय प्रकाश यादव ने खुद भी आदिवासी युवकों को पीटा। इसके बाद अन्य लोगों से भी उनकी पिटाई करवाई। काफी रात तक उन्हें बंधक बना कर रखा गया था। सभी को 35-35 हजार रुपए जुर्माना जमा करने का फरमान भी सुनाया गया है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद खुद वाड्रफनगर एसडीओपी और डिंडो पुलिस चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

देखें वीडियो