सैक्स रैकेट का भंडाफोड: होटल में पुलिस ने मारा छापा.... यूपी और बंगाल से बुला रखी थी लड़कियां.... 4 युवतियों सहित 7 लोग गिरफ्तार.... आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां......




डेस्क। हरियाणा की महिला थाना ने गोहाना रोड स्थित मिलन होटल पर छापेमारी कर सैक्स रैकेट का भंडाफोड करते हुए चार युवतियों समेत सात लोगों को पकड़ा है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक, युवतियों समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ वेश्यावृति निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया कि पुलिस ने पकडे़ गए युवक एवं युवतियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों की धर पकड के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के मिलन होटल में लड़कियां बुलाई जाती है और देह व्यापार करवाया जाता है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने यहां पर छापेमारी की थी। पुलिस ने मौके पर जाकर मिलन होटल पर रेड की जहां से चार लड़कियां जिनकी उम्र 28 से 30 साल तक है । तीन अन्य पुरूष में भी मौके से पकड़े गए है। महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड स्थित मिलन होटल में वेश्यावृति का धंधा चल रहा है। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने फर्जी ग्राहक को तैयार किया और 500-500 रुपये के दो नोट देकर होटल में भेज दिया।
इसके बाद फर्जी ग्राहक ने होटल मैनेजर अजय से लड़कियों की मांग की, तो मैनेजर ने उनको लड़कियां उपलब्ध करवाने के लिए कमरे में भेज दिया। इसी दौरान फर्जी ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद तुरंत महिला थाना पुलिस ने होटल पर रेड मार दी। रेड के दौरान दो कमरों में लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। आपत्तिजनक हालत में मिले लड़कों की पहचान शाहपुर गांव के सुनील और गौरव उर्फ रवि के रूप में हुई।