मैंने रेप हत्या नहीं की सब कुछ मेरे पहुंचने के पहले ही हो चुका था आरोपी संजय का चौकाने वाला खुलासा उलझती जा रही कोलकाता केस पढ़े पूरी ख़बर

मैंने रेप हत्या नहीं की सब कुछ मेरे पहुंचने के पहले ही हो चुका था आरोपी संजय का चौकाने वाला खुलासा उलझती जा रही कोलकाता केस पढ़े पूरी ख़बर
मैंने रेप हत्या नहीं की सब कुछ मेरे पहुंचने के पहले ही हो चुका था आरोपी संजय का चौकाने वाला खुलासा उलझती जा रही कोलकाता केस पढ़े पूरी ख़बर

आरजी कर अस्पताल की युवा डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार संजय राय ने सीबीआई की पूछताछ में ऐसा दावा किया है जिससे सभी हैरान रह गए हैं। पहले खबर आई थी कि संजय ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया था और यहां तक कि उन्होंने कहा था, 'फांसी देनी है तो दे दो।' लेकिन अब सीबीआई के सामने संजय ने बिल्कुल उल्टा दावा किया है।

सीबीआई की पूछताछ में संजय ने दावा किया कि उन्होंने न तो रेप किया और न ही हत्या। उनका कहना है कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक यह सब हो चुका था। उन्हें जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वह बस देखने गए थे। इसलिए, उन्होंने सीबीआई से अनुरोध किया कि किसी भी तरह के टेस्ट से यह साबित किया जाए कि वे इस अपराध में शामिल नहीं हैं।

इस मामले में पीड़िता के परिवार और अन्य डॉक्टरों का शुरू से ही दावा है कि यह एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता। उनका मानना है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पहले यह खबर आई थी कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद संजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था और कहा था कि लड़की ने उन्हें किसी को बताने की धमकी दी थी, इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी। लेकिन सीबीआई की पूछताछ में संजय का यह उल्टा दावा इस मामले को और पेचीदा बना रहा है।

संजय के इस नए दावे के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है: अगर संजय ने अपराध नहीं किया, तो असली अपराधी कौन है? इस चौंकाने वाले मोड़ के बाद आरजी कर मामले की जांच में नई चर्चा शुरू हो गई है। सीबीआई ने अब इस मामले की तहकीकात तेज कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना का सच सामने आएगा।