CG- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तड़ाक-तड़ाक VIDEO: NSUI नेता की छात्रा ने कर दी बेदम पिटाई.... अश्लील चैट से बौखलायी लड़की ने सब के सामने की धुनाई.... यूनिवर्सिटी में क्लास से निकलते ही बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़.... देखें VIDEO.......

CG- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तड़ाक-तड़ाक VIDEO: NSUI नेता की छात्रा ने कर दी बेदम पिटाई.... अश्लील चैट से बौखलायी लड़की ने सब के सामने की धुनाई.... यूनिवर्सिटी में क्लास से निकलते ही बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़.... देखें VIDEO.......

रायपुर 18 अक्टूबर 2021। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में NSUI के स्टूडेंट लीडर की एक छात्रा द्वारा पिटाई का वीडियो खूब चर्चा का विषय बन गया है। विवि परिसर में ही एक लड़की स्टूडेंट लीडर पर थप्पड़ बरसाती हुई साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की युवक को थप्पड़ मारती और उस पर चिल्लाती दिख रही है। युवक NSUI में पदाधिकारी है। खबर है कि लड़की भी NSUI से जुड़ी हुई है। एक अश्लील मैसेज वायरल होने की वजह से यह हालात बने। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक लड़की ने स्टूडेंट नेता को पीट दिया। 

निखिल नाम के NSUI पदाधिकारी ने लड़की के खिलाफ कुछ ऐसे मैसेज वायरल किए थे जिसमें उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसी बात से गुस्से में आकर लड़की ने निखिल को स्टूडेंट्स के सामने एक के बाद एक कई थप्पड़ मार दिए। आरोप है कि निखिल ने अश्लील मैसेज बनाया है। इसके बाद यह वायरल हुआ। हाल ही में ये घटना तब हुई जब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के बाद स्टूडियो से बाहर आ रहे थे। कैंपस में मौजूद कुछ युवकों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया।

यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने बताया कि निखिल का रवैया लड़कियों को लेकर कुछ ठीक नहीं रहा है। इससे पहले भी यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं के खिलाफ टिप्पणी और उनसे बदसलूकी निखिल कर चुका है। निखिल के परिजनों ने दावा किया कि निखिल इस बारे में बात नहीं करना चाहता। निखिल के कुछ प्रतिद्वंदियों ने जानबूझकर यह वीडियो और विवाद की खबरों को वायरल किया है। 

देखें वीडियो