सरायपाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकेवा में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी टंकी सिर्फ शोपीस ग्रामीण चिलचिलाती गर्मी में पानी की बूंद बूंद के लिए हो रहे परेशान पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//इन दिनों छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महासमुंद जिले में भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है जिससे लगातार पानी की समस्याएं देखने को मिल रही है वहीं जिले के सरायपाली ब्लॉक में भी कुछ ऐसे गांव हैं जहां के लोग पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करने को मजबूर हैं वहीं सरायपाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनकेवा की बात करें तो गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण हुआ है लेकिन सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है
दरअसल लाखों करोड़ों रुपए की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के देखरेख में ठेकेदार द्वारा इसका निर्माण कार्य को कराया जा रहा है और पानी टंकी को
जुलाई 2022 के समय अवधि तक पूरा करना था लेकिन लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद विभाग के उदासीनता के चलते लगभग 1 साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है जिस वजह से ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ग्रामीणों कि माने तो एक किसान के बोरवेल से पूरे मोहल्ले के लोग सुबह शाम लाइन लगाकर पानी भर के पीने को मजबूर है ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही माने या फिर ठेकेदार की मनमानी ये एक बड़ा सवाल है।