CG के IAS का बाथरूम सांग: आईएएस ऑफिसर का ट्वीट, 'अब तो बाथरूम में भी नानी तेरी मोरनी को'.... IPS ने लिखा... 'हम दोनों एक ही नाव में सवार, यहां भी'.....
Chhattisgarh IAS IPS Tweet Viral, Bathroom Song रायपुर। IAS अवनीश शरण ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है की "अब तो बाथरूम में भी: हाथी राजा कहाँ चले… नानी तेरी मोरनी को… चार मोटे हाथी झूम के चले… गाने लगा हूँ." इस पर IPS सूरज सिंह परिहार ने लिखा की "हम दोनों एक ही नाव में सवार हैं, यहां भी स्थिति कुछ भिन्न नहीं है." अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. अभी वो रायपुर में पोस्टेड हैं. आईएएस अवनीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके 3 लाख 84 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अक्सर उनके ट्वीट सुर्खियां बटोरते रहते हैं.




Chhattisgarh IAS IPS Tweet Viral, Bathroom Song
रायपुर। IAS अवनीश शरण ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है की "अब तो बाथरूम में भी: हाथी राजा कहाँ चले… नानी तेरी मोरनी को… चार मोटे हाथी झूम के चले… गाने लगा हूँ." इस पर IPS सूरज सिंह परिहार ने लिखा की "हम दोनों एक ही नाव में सवार हैं, यहां भी स्थिति कुछ भिन्न नहीं है." अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. अभी वो रायपुर में पोस्टेड हैं. आईएएस अवनीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके 3 लाख 84 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अक्सर उनके ट्वीट सुर्खियां बटोरते रहते हैं. (Chhattisgarh IAS IPS Tweet Viral, Bathroom Song)
आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर पोस्ट किया. इसके बाद आईपीएस सूरज सिंह परिहार का जवाब आया कि हम दोनों एक ही नाव में सवार है. अवनीश के बड़ी संख्या में फॉलोवर भी अपने बच्चों के फनी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए...बाकी जो बचा था काले चोर ले गए... हाथी राजा कहां चले, सूंड हिलाकर कहां चले... इन गानों को बच्चों को सुनते तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या बाथरूम में यह गाना किसी बड़े को गुनगुनाते सुना है. IAS अवनीश शरण तो आजकल यही गाना गुनगुना रहे हैं. (Chhattisgarh IAS IPS Tweet Viral, Bathroom Song)