आपत्तिजनक गाने पर थिरके पुलिसकर्मी VIDEO: कपड़े उतारकर अश्लील गानों पर नाचे पुलिसवाले.... डीजे की धुन पर अश्लील गाने पर ठुमके लगाते आए नजर.... सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी.... देखें VIDEO.....

color Holi police seen dancing obscene songs tune DJ Lucknow Police Dance

आपत्तिजनक गाने पर थिरके पुलिसकर्मी VIDEO: कपड़े उतारकर अश्लील गानों पर नाचे पुलिसवाले.... डीजे की धुन पर अश्लील गाने पर ठुमके लगाते आए नजर.... सोशल मीडिया पर जमकर हुई किरकिरी.... देखें VIDEO.....

...

Lucknow Police Dance video viral: यूपी की राजनधानी लखनऊ में कोतवाली (lucknow hazratganj kotwali) के अंदर अमर्यादित बोल (controversial song viral) वाले गाने पर पुलिसकर्मियों के डांस से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। इस गाने के बोल में अश्लील तरीके से लड़की, डीजे जैसे अन्य शब्द का इस्तेमाल हुआ है। यह वाक्या हजरतगंज कोतवाली में हुआ है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस का ऐसा अंदाज देखने को मिला जहां सलमान खान स्टाइल में एक अश्लील गाने पर ठुमके लगाते हुए होली मना रहे हैं। 


गाने के बोल हैं- 'लवंडिया लंदन से लाएंगे रात भर डीजे बजाएंगे।' इस वीडियो को महिला सभा समाजवादी पार्टी की नेशनल कमिटी मेंबर सोनिया यादव ने ट्वीट किया था। बाद में डिलीट कर दिया। उत्तर प्रदेश में होली के अगले दिन लखनऊ में पुलिसकर्मियों (Lucknow Police) ने भी जमकर होली खेली। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर कहते हैं अगर मनाही के बाद भी इस तरह के गाने बजाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। लखनऊ से हजरतगंज कोतवाली का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। 

 

ट्विटर पर हितेश चौधरी ने लिखा कि गाने के लिरिक्स बहुत गंदे हैं। पुलिस वालों को पार्टी-शार्टी करने से पहले सोचना चाहिए कि कैसे गानों पर डांस कर रहे हैं। जब प्रशासन ही ऐसे गानों को सपोर्ट करेगा तो पब्लिक क्या करेगी। अवनीश कुमार ने लिखा कि वाह भाई वाह हजरतगंज कोतवाली में लंदन से लाने के नारे लगे हैं। दूसरी तरफ राजीव वर्मा ने लिखा कि फौज हो या पुलिस, इनकी अपनी मर्जी नहीं चलती है। 24 घंटे मुस्तैद रहना होता है। परिवार से मिले महीनों बीत जाते हैं। अगर इन्हें होली मनाने का मौका मिल रहा है, तो बुरा क्या है।