CG- शिक्षक का हत्यारा गिरफ्तार: पैसा नहीं देने पर हेडमास्टर की हत्या.... चाकू से हाथ की नस काटी.... फिर जमीन पर गिराकर गला रेता.... हत्या के बाद घटना को आत्महत्या बताने रची थी साजिश.... 6 दिन बाद गिरफ्तार....

headmaster killed not paying Chhind Ras money cut vein hand with knife slit throat falling ground

CG- शिक्षक का हत्यारा गिरफ्तार: पैसा नहीं देने पर हेडमास्टर की हत्या.... चाकू से हाथ की नस काटी.... फिर जमीन पर गिराकर गला रेता.... हत्या के बाद घटना को आत्महत्या बताने रची थी साजिश.... 6 दिन बाद गिरफ्तार....

...

दंतेवाडा। ग्राम टिकनपाल मुण्डरापारा स्कूल के शिक्षक अम्बाटी राजू की हत्या का थाना किरन्दुल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा का है। कुमार ताती उम्र-26 साल टिकनपाल मुण्डरापारा थाना किरन्दुल की गिरफ्तारी की गई। ग्राम टिकनपाल मुण्डरापारा के प्राथमिक शाला कक्षा 03-04 थीं कक्ष के अन्दर मृतक अम्बाटी राजू पिता अम्बाटी बाबूराम उम्र 49 वर्ष निवासी- षासकीय प्राथमिक शाला टिकनपाल मुण्डरापारा थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा मूल निवास-ग्राम कोन्टा जयस्तंभ चौंक जिला सुकमा (छ0ग0) को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा गला रेतकर हत्या कर दिया था। इस रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 17/2022 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। 

एक शिक्षक की हत्या जैसी गंभीर घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, (भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल (रा.पु.से.) दन्तेवाड़ा के द्वारा थाना प्रभारी किरन्दुल को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्वरित कार्यवाही का निर्देष दिया गया। जिसके पालन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कर्ण कुमार उके (रा.पु.से.) के नेतृत्व में निरीक्षक डी.के.बरवा, थाना प्रभारी किरंदुल, उपनिरीक्षक शषिकांत टंडन, रेवाराम साहू, पुष्पसागर बिनायक, हेमन्त कुमार साहू एवं थाना किरन्दुल जिला पुलिस बल द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी का सतत् पतातलाष किया गया इस दौरान संदेही कुमार ताती निवासी-टिकनपाल मुण्डरापारा को थाना लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर दिनांक 02/03/2022 को मृतक अम्बाटी राजू को छिंद रस पीने एवं पैसा नही देने की बात पर मृतक द्वारा गाली-गलौच करने पर आवेष में आकर शाम के समय छिंद काटने वाला पोप (लोहे का बना धारदार चाकू) से बांये हाथ के कलाई के पास नष को काट दिया।

उसके बाद धक्का-मुक्की कर गिरा दिया और उसके गले को कई बार पोप से मारकर हत्या कर शव को चटाई में लेटाकर उसके दाहिने हाथ में सब्जी काटने के चाकू को पकड़ा दिया जिससे किसी को शक न हो और मृतक के मोबाईल में बार-बार फोन आने से उसका मोबाईल को पटककर तोड़ दिया उसके बाद स्कूल के पीछे बाउण्ड्री से कुदकर अपने छिंद झाड़ के पास जाकर पोप (लोहे का चाकू) को छिंद झाड़ में छिपा दिया। आरोपी कुमार ताती अपना अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।