CG VIDEO: ....जब कलेक्टर ने कहा, 'मैं भावी कलेक्टर से मिल रहा हूं'.... फिर हुआ ये.... जानिए कैसे नन्हे बालक ने जीता दिल..... देखें VIDEO....

when the collector said I meeting the future collector it happened again Know how the little boy won the heart View VIDEO

CG VIDEO: ....जब कलेक्टर ने कहा, 'मैं भावी कलेक्टर से मिल रहा हूं'.... फिर हुआ ये.... जानिए कैसे नन्हे बालक ने जीता दिल..... देखें VIDEO....

...

कोरिया 11 फरवरी 2022। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ग्राम केल्हारी और बुलाकीटोला में हितग्राहियों के घर पहुंचकर नल कनेक्शन का निरीक्षण किया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत के साथ सहकारी बैंक जनकपुर का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को दूरस्थ क्षेत्र केल्हारी के ग्राम श्रीरामपुर के आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा जब भरतपुर विकासखंड के दौरे पर ग्रामीण अंचल पहुंचे।

आत्मविश्वास से भरे कक्षा तीन में पढ़ने वाले ओमप्रकाश से उन्होंने पूछा तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो, तो उस नन्हे बालक ने कहा कि मैं बड़ा होकर कलेक्टर बनना चाहता हूं, इस पर कलेक्टर शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उसका उत्साह बढ़ाया और कहा कि मैं भावी कलेक्टर से मिल रहा हूं। इस नन्हे बच्चे ने कलेक्टर को पहाड़ा भी सुनाया। जिसे सुनकर खुश हुए। आपको बता दें कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा जिले के जिस क्षेत्र में भी दौरे में जाते हैं। स्कूली बच्चों से अवश्य मिलते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हैं।

ग्राम केल्हारी और बुलाकीटोला में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन सुविधा का किया निरीक्षण

जल जीवन मिशन के तहत कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने की सुविधा का सुनियोजित ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में दी जा रही इस जनसुविधा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को ग्राम केल्हारी और बुलाकीटोला में हितग्राहियों के घर पहुंचकर नल कनेक्शन का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने सहकारी बैंक जनकपुर का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत के साथ सहकारी बैंक जनकपुर का औचक निरीक्षण किया। बैंक में किसानों की भीड़ देख कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को तुरंत संपर्क कर शाखा में समुचित राशि भी उपलब्ध कराने के लिए बैंकों से बात करने के निर्देश दिए।

केल्हारी के ग्राम श्रीरामपुर आंगनबाड़ी पहुंचे कलेक्टर

सुपोषण अभियान के संचालन में घोर लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने और सीडीपीओ, सुपरवाइजर को नोटिस देने के निर्देश। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को दूरस्थ क्षेत्र केल्हारी के ग्राम श्रीरामपुर के आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि हाल में 07 बच्चे कुपोषण की श्रेणी में हैं। आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदाय करने की सूची में 05 गर्भवती महिलाएं दर्ज हैं। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दर्ज संख्या से कम बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। इसी तरह अंडा वितरण में भी घोर लापरवाही दिखने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को भी फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं। शहर से लेकर सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुपोषण अभियान के माध्यम से इस भविष्य को स्वस्थ और सुपोषित बनाना शासन की मंशा है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।