माया कंवर राठौड़ मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नियुक्त




भीलवाड़ा। मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली टीम का विस्तार करतें हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल द्वारा टीम का विस्तार करते हुवे भीलवाडा निवासी मानव अधिकार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली अपनी पहचान बनाकर उपलब्धि हासिल करके साबित कर दिया है कि यदि हौसले बुलंद हो तो किसी भी लक्ष्य को पा लेना कोई मुश्किल काम नहीं है बस जरूरत है तो संघर्ष के बल पर अपने सपनों को जिंदा रखा जाए, जिला अध्यक्ष बनने पर माया कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी हैं, उसी के माध्यम से युवाओं व महिलाओ को भ्रष्ट्राचार, रिश्वत खोरी, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दो व मानवाधिकार के हनन के विरुद्ध मानव अधिकार के क्षेत्र में बेहतर प्लेटफार्म देंगे। माया कंवर के अहम पद की कमान देते हुवे तत्काल टीम गठन कर राष्ट्रीय कार्यालय को अवग्त कराने का निर्देश भी दिया गया।