एबीवीपी द्वारा तीनों संकाय के कक्षा नियमित रूप से लगाने की मांग

एबीवीपी द्वारा तीनों संकाय के कक्षा नियमित रूप से लगाने की मांग
एबीवीपी द्वारा तीनों संकाय के कक्षा नियमित रूप से लगाने की मांग

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मु.मा.रा. कन्या महाविद्यालय में छात्रा संघ अध्यक्ष सुमित्रा पूर्बिया के नेतृत्व तीनों संकाय के कक्षा नियमित रूप से लगाने की मांग की। छात्रा संघ महासचिव माया पूर्बिया ने बताया कि, महाविद्यालय में तीनों संकाय की कक्षाएं काफी समय से नहीं लग रही है, जिससे छात्राओं की पढ़ाई में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है और इनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। जल्द से जल्द महाविद्यालय के अंदर तीनों संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करें, जल्द से जल्द कक्षाएं प्रारंभ नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र विरोध प्रदर्शन करेगा, जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा, ज्ञापन के दौरान अंजलि आचार्य, शिवानी कवर, दिक्षिता जीनगर, ज्योति माली, पूजा जाट, हेमलता जाट, सपना वैष्णव आदि छात्राएं उपस्थित थी।