CG- मॉडल आंसर BREAKING: व्यापम ने जारी किया महिला बाल विकास पर्यवेक्षक का मॉडल आंसर.... एक प्रश्न किया गया विलोपित.... देखें मॉडल आंसर.....
Model Answer of Women Child Development Supervisor released by Vyapam a question has been deleted




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती परीक्षा (MBS)-2021 के मॉडल उत्तर और पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा (MBS) 2021 के मॉडल उत्तर जारी करने के संबंध में आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अंतर्गत पर्यवेक्षक पदों हेतु खुली सीधी भर्ती परीक्षा (MBS)-2021 दिनांक 23 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई। उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 02.03.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है।
अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। पर्यवेक्षक पदों हेतु खुली सीधी भर्ती परीक्षा एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा (MBS)-2021 के परीक्षा निर्देश के बिन्दु क्रमांक 10 दावा / आपत्ति का निराकरण में जो ई-मेल आई.डी. अंकित है, उक्त ई-मेल आई.डी. को [email protected] पढ़ा जावे। यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के उत्तर में आपत्ति हो तो वे निहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर, डाक के माध्यम से या व्यापम के ई-मेल आई.डी. [email protected] के द्वारा दिनांक 06.03.2022 सायं 5.00 बजे तक सप्रमाण दावा / आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावा / आपत्ति को ई मेल में भेजने पर परीक्षा का नाम E-mail के Subject में (MBS)-2021 Morning अंकित करना अनिवार्य है। बिना प्रमाण के एवं बिना नियत प्रारूप में प्राप्त तथा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त दावा / आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग अलग दावा प्रस्तुत करना है। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो प्राप्त दावा/आपत्ति का परीक्षण नहीं किया जावेगा।