CG डेंगू का कहर: कोरोना के बाद डेंगू का कहर.... रोज मिल रहे हैं इतने नये मरीज.... स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप.... कुल मरीजों का आंकड़ा 200 के पार…. 3 की मौत भी.... प्रशासन ने की ये अपील.....
डेस्क :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह काबू में नहीं आया है। इसी बीच डेंगू ने अपने पांव पसार लिए हैं। हालात ऐसे हैं कि शहर में ही रोग डेंगू के 15 से 20 मरीज मिल रहे हैं। पिछले दिनों डेंगू से तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
रायपुर में अभी कोरोना के 44 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से करीब 11 लोग ही अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, डेंगू के अभी 20 नए मरीज मिल रहे हैं। इससे एक दिन पहले 22 लोगों में डेंगू पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने राजभवन और पुलिस लाइन में भी जांच शिविर लगाया था। अभी तक राजभवन परिसर के तीन लोगों में डेंगू मिल चुका है। पुलिस लाइन की एक युवती में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के ज्यादातर नए मरीजों में छोटी उम्र के बच्चे हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अब तक रायपुर में 215 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. हर दिन 20-25 मरीज मिल रहे हैं. लगातार मरीज OPD में आ रहे हैं. उनका सैंपल लेकर एलाइजा टेस्ट किया जा रहा है. मरीज आयुर्वेदिक हॉस्पिटल सहित कई निजी हॉस्पिटल में भर्ती है. लगभग सभी की स्थिति सामान्य है.
