5 बच्चे झुलसे: पटाखे से बच्चे की आंख फूटी, हाथ के चिथड़े उड़े.... सड़क पर पड़े पटाखे को जलते कचरे में फेंकते ही धमाका.... 5 बुरी तरह घायल.... यहां नाबालिग का हाथ उड़ा....




..
ग्वालियर 29 नवंबर 2021। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कचरे के ढेर में पड़े पटाखे में आग लग गई, जिससे पांच बच्चे झुलस गए हैं। घायलाें काे इलाज के लिए जयाराेग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, उसके हाथ का आपरेशन किया जाना है। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में कचरे के ढेर में पड़े एक देसी पटाखे के अचानक जलने से वहां खेल रहे 5 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्चे के ज्यादा चोटें आई हैं। शनिचरा रोड पर स्थित कुंवरपुर गांव में शादी समारोह का आयोजन था। इस दौरान वहां जमकर आतिशबाजी की गई थी। आतिशबाजी के दौरान किसी बड़े पटाखे में चिंगारी नहीं लगी थी लोगों ने उसे बेकार समझ कर छोड़ दिया था। सुबह कचरे के ढेर के पास वहां रहने वाले रिजवान खान, फरहान खान, संजना बानो, अयान खान और आयल खान खेल रहे थे।
फरहान और रिजवान ने एक बिना चले पटाखे को उठा कर उसे हिलाना डुलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह तेज आवाज के साथ जोर से फट पड़ा जिससे यह बच्चे घायल हो गए। यह सभी बच्चे 5 साल से लेकर 12 साल तक की उम्र के हैं। परिवार के लोगों ने तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिजवान की हालत गंभीर बनी हुई है उसके हाथ का ऑपरेशन किया जाना है । यह सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं और आपस में पड़ोसी भी है। छतरपुर के जिया अस्पताल में पटाखे विस्फोट से एक नाबालिक घायल बच्चा भर्ती हुआ है। बच्चे का हाथ बुरी तरह उड़ गया है।
जिला अस्पताल छतरपुर के ट्रामा वार्ड में भर्ती 10 साल का नरेश पाल पिता- वीरेंद्र पाल का हाथ पटाखा विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गया। बच्चे नरेश और उसकी मां रामदेवी ने बताया कि वह टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव के रहने वाले हैं 10 साल का नरेश जो कि कक्षा 5वीं में पढ़ता है रोजाना की तरह शनिवार को भी स्कूल गया था। स्कूल के रास्ते उसे पटाखा मिल गया जिसे वह अन्य बच्चों के साथ मिलकर उसे जलाने की तैयारी करने लगा। जब वह पटाखा पकड़े था इसी बीच दूसरे बच्चे ने उसमें आग लगा दी जिससे पटाखा उसके हाथ में ही फट गया और इस विस्फोट में उसका हाथ उड़ गया।