लोकसभा चुनाव 2024: भीलवाड़ा में राठौड़, बहेड़िया व अग्रवाल प्रबल दावेदार




भीलवाड़ा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने की पहली सूची जारी, भाजपा ने प्रदेश में 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित, 15 में से 5 सीटों पर मौजूदा सांसदों का कटा टिकट। शेष रही 10 सीटों पर चरणवार होंगे टिकट घोषित, प्रदेश में शेष रही सीटों पर भी कई मौजूदा सांसदों के कट सकते है टिकट, शेष रही सीटों में भीलवाड़ा का भी नाम, भीलवाड़ा से उम्मेद सिंह राठौड़, मौजूदा सांसद सुभाष बहेड़िया और दामोदर अग्रवाल प्रबल दावेदार। अब देखना है कि किसके नाम पर लगती है भाजपा आलाकमान की मुहर।