विधानसभा में मारपीट का VIDEO: विधानसभा में मारपीट... विधायक भिड़े.... MLA को लगी चोट... अस्पताल में भर्ती.... फाड़े गए कपड़े... 5 भाजपा विधायक सस्पेंड.... देखें VIDEO.....

Fight between ruling party opposition assembly 5 MLA BJP suspended VIDEO Fight Government Bengal MLA Fight West Bengal Assembly Fight

विधानसभा में मारपीट का VIDEO: विधानसभा में मारपीट... विधायक भिड़े.... MLA को लगी चोट... अस्पताल में भर्ती.... फाड़े गए कपड़े... 5 भाजपा विधायक सस्पेंड.... देखें VIDEO.....

..

Bengal MLA Fight:  पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly Fight) में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में सोमवार को हाथापाई हुई। मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायक को सस्पेंड कर दिया गया। यहां भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हुई है। झगड़े में असित मजूमदार घायल हो गये हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है। बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायकों ने बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence) पर चर्चा की मांग को लेकर ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government) के खिलाफ नारेबाजी। इसके बाद तृणमूल और भाजपा विधायकों में हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

 

जानकारी के मुताबिक, सदन में कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक मनोज टिग्गा (Manoj Tigga) और तृणमूल विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच हाथापाई हुई। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद जगह-जगह हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार निशाने पर है। अब भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का झगड़ा विधानसभा तक पहुंच गया है। सोमवार को बंगाल विधानसभा के अंदर बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में बीजेपी विधायक असित मजूमदार घायल हो गए और मनोज तिग्गा के कपड़े फाड़े गए।

 

असित मजूमदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर इस घटना के लेकर बीजेपी, टीएमसी की ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। उधर विधानसभा स्पीकर ने सुवेंदु अधिकारी समेत पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। सोमवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र बुलाया गया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने टीएमसी सरकार पर आरोप लगाए। राज्य में हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्र की शुरुआत में बोलना शुरू किया।

 

बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि बंगाल विधानसभा में हंगामा हुआ है। बंगाल के राज्यपाल के बाद TMC विधायकों ने बीजेपी के विधायकों पर हमला बोला है। यह हमला मनोज तिग्गा समेत बाकी विधायकों पर किया गया। ये लोग रामपुरहाट (बीरभूम) हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे थे। ममता बनर्जी क्या छिपाना चाहती हैं?

 

बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि TMC विधायकों ने उनको धक्का और मुक्के मारे थे। उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की भी बात कही। इसके बाद बीजेपी विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बाद बीजेपी नेता सीएम ममता बनर्जी पर हमलावार हैं।