CG- धारदार हथियार से वारकर पति-पत्नी की हत्या: बुजुर्ग कपल की खून से सनी लाश मिलने से फैली सनसनी.... पड़ोसियों को आ रही थी बदबू.... घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर मिलीं खून से लथपथ लाशें.... दामाद हिरासत में.....
janjgir murder news Elderly couple murdered son-in-law custody neighbors smelling door house broken blood




..
janjgir murder news: बुजुर्ग कपल (elderly couple) की घर के अंदर खून से लथपथ लाश मिलीं है। पति-पत्नी की धारदार हथियार (sharp weapon) से वारकर हत्या (murder) कर दी गई है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा है। पड़ोसियों को सुबह बदबू आनी शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने इनके घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ दोनों की लाशें मिली हैं। पुलिस को पता चला है की वारदात को किसी पहचान वाले ने ही अंजाम दिया है। जांच में पुलिस को पता चला है कि इनका चौथे नंबर का दामाद आए दिन जमीन को लेकर झगड़ा किया करता था।
इस वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। पुलिस अभी उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि वारदात को दामाद ने ही अंजाम दिया है। कैथा गांव में विजय राम और मंगली बाई रहते थे। दोनों की 4 बेटियां और एक बेटा है। बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा कमाने खाने के चक्कर में बाहर रहता है। बताया जा रहा है कि पिछले एक दो दिनों से दोनों का कुछ पता नहीं था। वहीं पड़ोसियों ने भी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह ही इस बात की जानकारी लगी है। जब उनके पड़ोसियों को काफी बदबू आने लगी।
बदबू आने पर लोगों ने आसपास भी देखा। मगर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जब विजय राम और मंगली बाई के घर के पास गए तो बदबू और तेज हो गई। इस पर उन्होंने घर के पास जाकर देखा तो दरवाजा बाहर से बंद था। फिर उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो दोनों की लाश खून से लथपथ मिलीं। लाशों से ही बदबू आ रही थी। आसपास रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा की दोनों की लाशें कुछ हद तक सड़ गई हैं।