CG- बेटे का मर्डर: बेटा शराब पीकर देर रात आता था घर.... शराबी बेटे की हत्या कर पिता ने शव को कुंए में डाला.... शव को कुंए से निकालकर आरोपी को लिया गया हिरासत में.......

CG- बेटे का मर्डर: बेटा शराब पीकर देर रात आता था घर.... शराबी बेटे की हत्या कर पिता ने शव को कुंए में डाला.... शव को कुंए से निकालकर आरोपी को लिया गया हिरासत में.......

....

रायगढ़ 26 नवंबर 2021। पारिवारिक कलह में शराबी बेटे की हत्या कर पिता ने शव को कुंए में डाला। शव को कुंए से निकालकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। लैलूंगा के ग्राम सुकवास की घटना है। लैलूंगा पुलिस द्वारा बेटे की हत्या कर अपराध से बचने शव को खेत के कुंए में फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी को कल ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जावेगा।  

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26/11/2021 को थाना लैलूंगा आकर ग्राम सुकवास निवासी सोनभद्र नाग (उम्र 26 साल) द्वारा उसके छोटे भाई उमेश नाग (22 साल) को उसके पिताजी जगमोहन नागवंशी (45 साल) द्वारा धान कुटने वाले मूसर से मारकर हत्या के बाद शव को कुंए में फेंक देना बताया। रिपोर्टकर्ता बताया कि छोटा भाई उमेश नाग जब भी शराब पीता तो घर देर रात आता था और घर में पूरे परिवारवालों को परेशान करता था। बीते मंगलवार दिनांक 23/11/2021 की रात उमेश घर नहीं आया था जिससे पूरे परिवार वाले खोज रहे थे। 

आज सुबह करीब 08/00 बजे पिताजी बताया कि मंगलवार दिनांक 23/11/2021 के रात्रि करीब 11/00 बजे उमेश शराब पीकर आया और गाली गलौज कर परेशान कर रहा था। तब गुस्से में आकर धान कुटने वाला मूसर से एक मूसर उमेश नाग के बाएं कनपटी में मारा,  जिससे उमेश वहीं घर में गिरकर मर गया, डर से घर में किसी को नहीं बताया  और लाश को कंधे में उठाकर खेत के पास ले गया और एक साड़ी में बडा सा पत्थर बांध कर उमेश के गला में बांध कर कुंआ में डाल दिया था। हत्या की बात सुनकर सब घरवाले गांववालों के साथ खेत के कुंआ जाकर देखे शव  पानी के ऊपर आ गया था। 

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, उप निरीक्षक बी.एस.पैंकरा हमराह स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे। मौके पर मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को कुंए से निकालकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे और आरोपी जगमोहन  नागवंशी पिता जीतन नागवंशी उम्र 48 वर्ष निवासी सुकवास थाना लैलूंगा से घटना में प्रयुक्त धान कुटने वाला टुटा हुआ मूसर जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया है। आरोपी पर हत्या एवं साक्ष्य छिपाने का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को कल रिमांड पर भेजा जावेगा।