शक्तिशाली बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के समूह की बैठक होगी। इसमें.

Bhupesh Baghel government in Chhattisgarh state Next

शक्तिशाली बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के समूह की बैठक होगी। इसमें.
शक्तिशाली बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के समूह की बैठक होगी। इसमें.

NBL, 10/12/2022, Bhupesh Baghel government in Chhattisgarh state Next year 19 countries of the world and European Union will attend the meeting, the group is known as G-20.

छत्तीसगढ़ में अगले साल दुनिया के शक्तिशाली बीस वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के समूह की बैठक होगी। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं। समूह को जी-20 के नाम से जाना जाता है जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस संबंध में सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में जी-20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक सितंबर 2023 में होगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगंतुकों को विश्व स्तरीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया है। समूह की बैठक बाली में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अध्यक्ष चुना गया।

भारत में जी-20 की अध्यक्षता की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी राज्यों के राज्यपाल, उप राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने कहा, जी-20 की अध्यक्षता करने का भारत को उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान हमें 'अतिथि देवो भव' की सांस्कृतिक परंपरा एवं विविधता में एकता की भावना को विश्व में प्रदर्शित करना है। आयोजन को वैश्विक नजरिए से देखना आवश्यक है। उन्होंने कहा, इसमें सभी राज्यों को अपनी कला, संस्कृति, अपनी विशिष्टता दिखाने का अवसर मिलेगा। जी-20 देशों के एक लाख से भी अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति, भारत के विभिन्न राज्यों में बैठकों, सम्मेलनों में शामिल होंगे। सालभर चलने वाले इन कार्यक्रमों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना आवश्यक है। इसके साथ सभी राज्यों को अपनी ओर से कुछ नये कार्यक्रम भी जोड़ना चाहिए। राज्य के विश्वविद्यालयों एवं स्कूली विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संगठनों को भी जी-20 के कार्यक्रमों से जोड़ा जाए।

उन्होंने कहा, राज्यों को अपने क्षेत्र की महिलाओं द्वारा किये गये विकास कार्यों को विशेष रूप से प्रदर्शित करना चाहिए। हम सबको मिलकर ऐसा आयोजन करना है, जो पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक हो। बैठक को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जी-20 के शेरपा अमिताभकांत सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

* जी-20 समूह के ये देश हैं सदस्य... 

जी-20 समूह के 20 सदस्य हैंं। इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका। स्पेन स्थायी अतिथि है, जो हर वर्ष आमंत्रित होता है।