CG में कोरोना वैक्सीन चोरी: इस स्कूल से रहस्यमय तरीके से कोरोना वैक्सीन की 70 डोज हुई चोरी, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में मचा हड़कंप…..




नंदिनीं अहिवारा :- अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से कोरोना वैक्सीन की 70 डोज चोरी हो गई। इसमें सभी कोविडशील्ड हैं। घटना का पता शनिवार दोपहर करीब 12 बजे चला, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 80 डोज को पूरा कर 70 डोज के डब्बा को खोल रहे थे। डयूटी में तैनात सिस्टर ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी और अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकरी के अनुसार वेक्सिनेशन सेंटर में 150 डोज दवाई आई थी। जो कि डॉ. गीता तिवारी सुपरवाइजर एवं डॉ. चंद्रिका बघेल के देखरेख में था। जिसमे 80 लोगो को टिका लग चुका था। सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उसी समय सिस्टर द्वारा 70 डोज की दवाई का डब्बा खोल के देखा गया जिसमें दवाई गायब था। घटना के समय वेक्सीन सेंटर में भीड़ अधिक हो गई थी जिसका फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने वेक्सीन पार कर दिया।
जैसें ही इसकी खबर वेक्सीन लगाने वाले तक पहुची लोगो ने हंगामा चालू कर दिया और आरोप डॉक्टर लोगो पर ही लगाने लगे। जैसे तैसे भीड़ को शांत कर चोरी की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। जबकि भीड़ को कंट्रोल करने नंदिनीं थाना की टीम मौके पर ही थी लेकिन नंदिनीं अहिवारा में चोर इतने भारी पड़ रहे है कि अब लोगो की जान बचाने के दवाई को भी नही छोड रहे। एक तरफ वेक्सीन के लिए लोग भटक रहे है वही दूसरी तरफ पुलिस की सुरक्षा के बाउजूद चोर चकमा देकर वेक्सीन पार कर दिए। वैक्सीन चोरी की घटना को लेकर और पुलिस के व्यवस्था को लेकर नगर के लोगो मे काफी आक्रोश है।
लक्ष्मण कुमेटी नंदिनीं थाना प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 70 डोज वेक्सीन चोरी की घटना के संबंध में जानकारी मिली है। हमारे जवान भी वहाँ ड्यूटी में तैनात थे भीड़ अधिक होने के कारण किसी ने घटना को अंजाम दिया है।
धमधा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ ठाकुर ने बताया कि मेरे संज्ञान में 70 डोज चोरी की जानकारी आई है। आधिकारिक तौर पर लेटर आने पर स्पस्ट हो जायेगा कि कितनी दवाई आज अहिवारा आई थी उनमें से कितने को लगा है और कितना चोरी हुआ है। मैं पूरी जानकारी के बाद ही कुछ कह पाऊँगा।
अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रवि वर्मा ने बताया कि सेंटर में 130 डोज कोविशील्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध थी। शनिवार को दोपहर 12 बजे जब डॉक्टर ने 70 डोज के डब्बा को खोल के देखा तो वेक्सीन नही था। हमने नंदिनीं थाना को इसकी जानकारी दे दी है। और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर. कराने की प्रक्रिया चल रही है।