CG- किडनैपिंग के बाद हत्या BIG ब्रेकिंग: दसवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर हत्या.... व्यापारी के बेटे को 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए तीन युवकों ने किया था अगवा.... लड़की से मिलाने का झांसा देकर ले गए थे हत्यारे.... मचा हड़कंप.... बेहरहमी से की हत्या......
10th class student kidnapped and murdered Three youths kidnapped for ransom of 50 lakh rupees




...
बिलासपुर। नाबालिक का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना में शामिल तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण के बाद फिरौती के लिये काल आने से पहले ही नाबालिक की आरोपियो ने पहचाने जाने के डर से हत्या कर दी थी। दसवीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र का अपहरण करने वाले युवकों ने 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। आशिफ मोहम्मद डीपूपारा में रहता है और ऑटोडील का काम करता है। उसका 17 वर्षीय बेटा रेहान दसवीं कक्षा में पढ़ता था।
शाम करीब 6 बजे वह घर से निकला था। इसके बाद रात तक वापस नहीं आया। इससे परेशान परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तभी उनके पास 50 लाख रुपए फिरौती के लिए कॉल आया। इससे परेशान होकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूरी रात अपहरणकर्ताओं के साथ ही रेहान की तलाश में जुटी रही। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने छात्र से पहचान होने के कारण पहले उसकी हत्या कर दी। फिर उसके मोबाइल से उसके पापा आशिफ को कॉल कर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग करने लगे।
वारदात के बाद तीनों आरोपी अपने घर में आकर छिप गए थे। ताकि, पुलिस को उनकी करतूतों की भनक तक न लगे। पुलिस ने जांच के दौरान साइबर सेल की मदद ली। जांच में पता चला कि जिस मोबाइल से कॉल किया गया था। वह बंद मिल रहा था और उसका लोकेशन रतनपुर रोड में था। लिहाजा, पुलिस की एक टीम रतनपुर की ओर रवाना किया गया। लेकिन, पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अभिषेक डॉन को पकड़कर पूछताछ की। शुरूआत में वह गोलमोल जवाब देता रहा। सख्ती बरतने के बाद उसने पूरी कहानी बयां कर दी और अपने दो दोस्त शीबू खान और रवि के साथ मिलकर रेहान की गला दबाकर हत्या रतनपुर क्षेत्र के रानीगांव में लाश को दफन करने की जानकारी दी।