VIDEO CG कांग्रेस और शिव सेना कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट : कांग्रेस और शिवसेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते आपस मे भिड़े ,जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ भी हुई धक्का मुक्की..... जानिए पूरा मामला..देंखें वीडियों…….




बलौदाबाजार:- शुक्रवार को अम्बुजा सीमेंट सयंत्र के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष व समर्थकों की शिवसेना के साथ जमकर भिड़ंत हो गईं।दोनो पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के दौरान आपस मे भीड़ गए व एक दूसरे पर कुर्सियां व लाठी बरसायी यहाँ तक के शिवसेना ने जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथ भी धक्का-मुक्की करने की कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, ट्रांसपोर्ट यूनियन की भाड़ा बढ़ाने के साथ अन्य मांगों को लेकर अम्बुजा सीमेंट सयंत्र रवान के मुख्य गेट के समक्ष पंडाल लगा कर धरने पर बैठे थे।इसी दौरान शिवसेना अपने पूर्व निर्धारित रैली कार्यक्रम
" बेरोजगार व किसानो को उनका हक अधिकार दिलाने बेरोजगार किसान मोर्चा रैली कर रही थी। रैली का चौथा चरण रायगढ़ से 29 सितम्बर को निकला था जो सारंगढ़,भटगाव , कसड़ोल के रास्ते बलौदाबाजार से गुजर रहा था, अंबुजा सीमेंट गेट के सामने शिवसेना ने भी अपना प्रदर्शन किया नारे बाजी एवं भाषण किया।तभी शिवसेना के प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथियों द्वारा लगातार शोर शराबा एवं हूटिंग की गई व शिवसेना के कार्यकर्ता जब अपना कार्यक्रम समाप्त कर अपने काफिला आगे ले कर जा रहे थे तो किसी ने शिवसेना के काफिले पर पथराव किया जिसमें काफिले मे शामिल एक कार का शीशा टूट गया उसके बाद शिवसैनिक आक्रोशित हो गए व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा व समर्थकों द्वारा लगाई गई कुर्सियों एवं पंडाल मे जम कर तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया दोनों पक्षों के मध्य जमकर मार पिट हुई जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथ भी धक्का मुक्की की गयीं पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
उक्त मामले में टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि स्थति अभी सामान्य हैं, शिवसेना का काफिला आगे जा चुका हैं, किसी भी पक्ष के विरुद्ध अभी शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं।
देखें वीडियों:-