Leopared Attack in CG: कुत्तों की वफादारी की मिसाल हैं कालू और छोटू.... Chhattisgarh में यहां तेंदुए से लड़कर दो कुत्तों ने ऐसे बचाई लहुलूहान मालिक की जान..... भागना पड़ गया आदमखोर को.....

Chhattisgarh Two pet dogs fight valiantly save owner leopard bloodthirsty clashed

Leopared Attack in CG: कुत्तों की वफादारी की मिसाल हैं कालू और छोटू.... Chhattisgarh में यहां तेंदुए से लड़कर दो कुत्तों ने ऐसे बचाई लहुलूहान मालिक की जान..... भागना पड़ गया आदमखोर को.....
Leopared Attack in CG: कुत्तों की वफादारी की मिसाल हैं कालू और छोटू.... Chhattisgarh में यहां तेंदुए से लड़कर दो कुत्तों ने ऐसे बचाई लहुलूहान मालिक की जान..... भागना पड़ गया आदमखोर को.....

...

 

Dhamtari, Chhattisgarh News: महुआ बीनने के लिए खेत गए बुजुर्ग पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इस पर उनके साथ गए पालतू कुत्ते भुरू और कबरू मालिक को बचाने के लिए भौंकते हुए तेंदुए पर झपट पड़े। अचानक हुए इस प्रतिकार से तेंदुआ घबरा गया और घायल अवस्था में बुजुर्ग को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल बुजुर्ग कुत्तों के साथ किसी तरह घर पहुंचा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। कालू और छोटू नाम के दो पालतू कुत्तों ने अपने मालिक की जान बाघ से लड़कर बचाई है। मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है। (Two pet dogs fight valiantly to save owner from leopard)

 

 

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरकट्टा निवासी शिवप्रसाद नेताम (65) सुबह करीब 11 बजे महुआ बीनने के लिए जंगल क्षेत्र में स्थित अपने खेत गया था। भुरू और कबरू भी रोजाना की तरह उनके साथ थे। शिवप्रसाद महुआ बीनने में व्यस्त थे, तभी झाड़ियों के बीच छिपा तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। पहले सिर पर पंजा मारा, फिर हाथ और जांघ पर वार कर घायल कर दिया। उनकी चीख सुनते ही भुरू और कबरू की नजर उधर चली गई। तब कालू और छोटू ने अपने मालिक की जान पर खेलकर रक्षा की। (Two pet dogs fight valiantly to save owner from leopard)

 

 

पालतू कुत्तों ने बाघ को भौंक-भौंक कर भगाया। जिससे शिव प्रसाद की जान बच गई। बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। भागते हुए जब शिव प्रसाद घर पहुंचा तो परिजनों ने 108 की सहायता से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शिव प्रसाद ने बताया कि वो महुआ बीनने जंगल गया हुआ था तभी बाघ जैसा दिखने वाला जंगली जानवर उस पर हमला किया। खुद को बचाने के लिए हाथ से अपने सिर को छिपाने की कोशिश की। इस दौरान कालू और छोटू ने बाघ को भगाने में मदद की। जिससे मैं जान बचाकर भागने में सफल हुआ। (Two pet dogs fight valiantly to save owner from leopard)