CG बड़ी खबर: ​​​​​​​पहले प्रोफाइल लाइक किया फिर सगुन के नाम पर ऐंठ लिए 1 लाख 21 हजार.... फिर हुआ ये.... ऐसे खुला मामला.... मेट्रीमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड करने वाला बिहार से गिरफ्तार.....

CG बड़ी खबर: ​​​​​​​पहले प्रोफाइल लाइक किया फिर सगुन के नाम पर ऐंठ लिए 1 लाख 21 हजार.... फिर हुआ ये.... ऐसे खुला मामला.... मेट्रीमोनियल साइट के जरिए फ्रॉड करने वाला बिहार से गिरफ्तार.....

कवर्धा। शादी के नाम पर 1,21,000/रूपये की ऑनलाईन ठगी की गई। ऑनलाईन ठगी करने वाले 03 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बिहार नेपाल बार्डर से गिरफ्तार करने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। प्रार्थी डॉ.किशोर शर्मा राजनांदगांव रोड़ रामनगर कवर्धा अपनी पुत्री के विवाह हेतु विज्ञापन भारत मेट्री मोनियल डॉट कॉम में डाला था। 

 

 

उक्त विज्ञापन को अजय गोयल पिता कमल गोयल द्वारा लाईक किया गया तथा कुछ समय बाद अजय गोयल अपने मोबाईल नंबर से प्रार्थी से संपर्क कर शादी का झांसा देकर सगुन के नाम पर प्रार्थी से दिनांक 22.03.2019 को 51,000 / रूपये कमल प्रसाद के नाम का खाता भारतीय स्टेट बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया तथा कुछ समय बाद फिर बोला कि रकम कम है। शर्म के कारण मैं राशि नहीं बताया था तो।

 

 

मैं उक्त खाता में पुनः 50,000 / -रूपये फिर पुनः बोलने पर 20,000 / -रूपये ट्रांसफर किया हूं व आरोपी द्वारा कहने पर कि दिनांक 10.04.2019 को परिवार सहित लड़की को देखने आयेंगें। कहकर उक्त दिनांक को अपने मोबाईल से व्हासअप मैसेज कर बताया कि उनकी पत्नि की तबियत खराब है। अभी नहीं आ सकते है। उसके बाद कमल गोयल से संपर्क नहीं हो पाने से संदेह हुआ कि शादी के नाम पर झांसा देकर 1,21,000 / -रूपये की ठगी का शिकार हो जाना बताया गया।

 

 

जिसके रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 167/2020 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मामले में धारा 34 भादवि जोड़ी गई तथा मोबाईल धारक का कैफ सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से प्राप्त किया जाकर उक्त मोबाईल के ऑनर अजीमउद्धीन पिता सगीरउद्दीन उम्र 43 साल साकिन गमहरिया ( हवाकोल ) थाना टेढ़ा , जिला किशनगंज बिहार के नाम पर होना ज्ञात हुआ। आरोपी अजीमउद्धीन पिता सगीरउद्धीन उम्र 43 साल साकिन गमहरिया ( हवाकोल ) थाना टेढ़ा , जिला किशनगंज विहार का पता तलाश कर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।