बाली ने क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर भीलवाडा का किया नाम रोशन




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा ग्राम की बेटी बाली कुमारी बलाई ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय द्वारा संजीवनी कॉलेज में आयोजित क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, देश सहित परिजनों का नाम रोशन किया, सुमित्रा पूर्बिया ने बताया कि, बिजयनगर में आयोजित टूर्नामेंट में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय द्वारा संजीवनी कॉलेज में आयोजित क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की छात्रावास प्रमुख बाली कुमारी बलाई ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार के साथ-साथ कन्या महाविद्यालय का भी नाम रोशन किया है।