राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: एक्ट्रेस से रेप.... मॉडल्स से जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट करवाने का आरोप.... 4 आरोपी गिरफ्तार.... कास्टिंग डायरेक्टर भी शामिल......

4 accused arrested in Raj Kundra pornography case Casting director included rape with actress

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस: एक्ट्रेस से रेप.... मॉडल्स से जबरदस्ती पोर्न फिल्म शूट करवाने का आरोप.... 4 आरोपी गिरफ्तार.... कास्टिंग डायरेक्टर भी शामिल......

...

मुंबई। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में पुलिस की खोजबीन जारी है। अब इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक कास्टिंग डायरेक्टर और तीन उसके सहयोगी शामिल हैं और इन्हें मुम्बई के वर्सोवा और बोरीवली के इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय नरेश रामावतार पाल, 32 वर्षीय सलीम सैय्यद, 24 वर्षीय अब्दुल सई और 22 वर्षीय अमन बरनवाल के तौर पर हुई है। इनमें से 3 पर एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस के साथ रेप करने का आरोप है। 

चारों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे और पुलिस इनकी में जुटी हुईं थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मामले के एक आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर नरेश रामावतार पाल वर्सोवा इलाके में आने वाला है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से पूछताछ के दौरान नरेश ने बाकी के आरोपियों की सूचना दी। इसके बाद 2 आरोपी सलीम सैय्यद व अब्दुल को गोरेगांव और अमन बरनवार को बोरीवली से गिरफ्तार कर लिया गया। कास्टिंग डायरेक्टर पाल एक अश्लील फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री को जबरदस्ती मढ़ के एक बंगले में ले गए थे। 

जहां सलीम सैयद, अब्दुल सईद और अमन बरनवाल पहले से ही मौजूद थे। कास्टिंग डायरेक्टर नरेश पाल अभिनेत्रियों को जबरदस्ती मढ़ इलाके में लेकर जाता था और वहां उन्हें पोर्न फिल्म शूट करने के लिए मजबूर करता था। पोर्न फिल्में जबरदस्ती शूट करने के बाद महज 2000 रुपये देता था। इस काम में बाकी के 3 आरोपी उसकी मदद करते थे। मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी गोवा और शिमला में छिपे हुए थे। बता दें कि पोर्नोग्राफी का यह मामला उस समय चर्चा में आया था, जब अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, दोनों अभी जमानत पर बाहर हैं।