CG- 2 डूबे BIG NEWS: पिकनिक मनाने गये NMDC के दो कर्मचारी नदी में बहे.... 10 लोग गए थे पिकनिक मनाने.... नहाने के दौरान भंवर में फंसकर लापता......




डेस्क। NMDC के दो कर्मचारियों की इंद्रावती नदी में डूबने की खबर आ रही है। अंधेरे की वजह से तलाशी अभियान अब कल सुबह शुरु होगा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पिकनिक मनाने परिवार के साथ गये NMDC के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान भंवर में फंसकर लापता हो गये है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गोताखोरो की मदद से लापता कर्मचारियों की तलाश कर रही है। पूरा घटनाक्रम बारसुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
किरंदुल निवासी प्रदीप दत्ता और संजय राय एनएमडीसी में कार्यरत है। आज रविवार को छुटटी होने पर परिवार के साथ दोनों दोस्ते पिकनिक मनाने किरंदुल से बारसूर सातधार गये हुए थे। यहां पिकनिक मनाने के दौरान प्रदीप और संजय राय इंद्रावती नदी में नहाने के लिए चले गये। नहाने के दौरान दोनों अचानक भंवर में फंसकर डूबने लगे और देखते ही देखते दोनों नदी में लापता हो गये। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से नदी में लापता दोनों युवकों की तलाश कर रही है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी शव नही मिल सका है। वही रात होने के कारण गोताखोरो को शव ढूढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गोताखोरों के साथ नदी में डूबे दोनों शख्स की तलाश में जुटी हुई है। कर्मचारियों की तलाश में 10 गोताखोरों की टीम जुटी हुई हैं पर अंधेरा होने की वजह से अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा। पिकनिक मनाने आये किरन्दुल एनएमडीसी के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान नदी के भंवर में फंस कर बह गए। कुल 10 लोग पिकनिक मनाने गए थे।