....जब हैरान रह गए बिग बी.... हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट से Amitabh Bachchan का निकला ये खास कनेक्शन.... KBC 13 शो में हुआ खुलासा.... चौंके अमिताभ बच्चन.... फिर हुआ ये.....




डेस्क। अभिनेता अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में आम से लेकर खास लोग नजर आते हैं। इस शो में बहुत से लोग अपने ज्ञान के दम पर लाखों रुपये जीतते हैं। वहीं केबीसी 13 के कंटेस्टेंटे्स शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन को अपनी जिंदगी से जुड़ी खास बातें और संघर्ष के बारे में भी बताते हैं। हाल ही में केबीसी 13 में पुणे की रहने वाली मनोविज्ञान सहायक प्रोफेसर, रश्मि कदम पहुंचीं। महानायक उस वक्त दंग रह गए जब उनके बॉडीगार्ड की बेटी खुद उनके सामने बतौर कंटेस्टेंट सामने आ गईं।
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 6 अक्टूबर के एपिसोड में हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट बैठी, जिसके पापा 30 साल पहले अमिताभ बच्चन के पर्सनल बॉडीगार्ड रह चुके थे। अमिताभ को जब यह बात पता चली तो वह हैरान रह गए गए। 'केबीसी 13' की हॉट सीट पर बैठने वाली यह कंटेस्टेंट थीं रश्मि कदम। रश्मि कदम ने आगे का गेम खेला और वह 12 लाख 50 हजार रुपये जीत गईं। रश्मि नेशनल लेवल पर वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं और फिलहाल पुणे में साइकॉलजी की असिस्टेंट प्रफेसर के तौर पर काम कर रही हैं। रश्मि कदम काफी बढ़िया खेल रही थीं और उनकी जानकारी देख अमिताभ बच्चन भी हैरान थें। बीच-बीच में वह रश्मि से उनके निजी जिंदगी के बारे में भी बातें करते जा रहे थे।
इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने दर्शकों में बैठे रश्मि कदम के पिता की ओर इशारा किया और उनका नाम पूछा। उन्होंने बताया कि उनका नाम राजेंद्र कदम है और वह पुणे के रहने वाले हैं। इस पर जब अमिताभ ने पूछा कि क्या वह पुलिसवाले हैं, तो रश्मि के पिता ने जो कहा, वह सुनकर बिग बी दंग रह गए। रश्मि के पिता ने बताया, 'सर मैं 1992 में आपका पीएसओ था। मैं आपका बॉडीगार्ड रहा हूं। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि आपके साथ फोटो क्लिक करवाऊं, पर उस वक्त मोबाइल फोन में कैमरे नहीं होते थे। लेकिन आज मैं बेटी की बदौलत यहां हूं तो बहुत खुश हूं।' यह सुनकर हैरान अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'दुनिया कितनी छोटी है। मुझे आपके साथ फोटो लेने में खुशी महसूस होगी।'