पढ़े-लिखे और ईमानदार मुख्यमंत्री के महंगे वीआईपी बंगले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। चुप रहो, हम ईमानदार है भाई.

Expensive VIP Bungalows of Educated and Honest Chief Minister

पढ़े-लिखे और ईमानदार मुख्यमंत्री के महंगे वीआईपी बंगले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। चुप रहो, हम ईमानदार है भाई.
पढ़े-लिखे और ईमानदार मुख्यमंत्री के महंगे वीआईपी बंगले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। चुप रहो, हम ईमानदार है भाई.

NBL, 27/04/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Expensive VIP Bungalows of Educated and Honest Chief Minister There is a big difference between the words and actions of Delhi's Aam Aadmi Party Chief Minister Arvind Kejriwal. Shut up, we are honest brother.

अन्ना हज़ारे जैसे ईमानदार पब्लिक हित कारी नेता, जो अपने लिए कुछ भी नही मांगा देश के लोगों से, बल्कि देश को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई समय समय में, वैसा ही दिल्ली में आंदोलन किया लोकपाल बिल को लेकर और देखते ही देखते अन्ना हज़ारे देश में सुपर स्टार प्रचारक बन गया देशहित के लिए और संपूर्ण राष्ट्र उनको सम्मान समर्थन दिया तन मन धन से, उनके दिल्ली के आंदोलन तो अरविंद केजरीवाल जैसे आम आदमी को खास आदमी बना दिया दिल्ली वासियों के लिए और इसका फ़ायदा अरविंद केजरीवाल उठाया राजनीतिक अखाड़ा में उतर कर और खुद एक पार्टी बना दिया केजरीवाल आम आदमी पार्टी और पूरे देश के आम आदमी का आम आदमी नेता बन गया अरविंद केजरीवाल उनके अपने आप से बनाये नियम बड़ा ही आश्चर्य जनक था, जो भारतीय राजनीति में एक नया रूप देश को दिखने लगा अब आ गया भारत में ईमान दार पढ़े लिखे सभ्य सादगी से भरे अरविंद केजरीवाल जिसको देश पसंद करने लग गया था, और देखते ही देखते इनके आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गया, इसे कहते हैं गाड गिफ्ट जो केजरीवाल को अन्ना हज़ारे जैसे आम जन सेवक ने खास बना दिया, यह सब हम देशवासियो का प्यार है अन्ना जी के लिए, जो केजरीवाल को मिल गया।

अरविंद केजरीवाल का ट्रंप कार्ड ऐफिडेविड सपथ पत्र था जो दिल्लीवासियों को भरोसा हो गया केजरीवाल जी से उनके इस शपथ का प्रभाव मै नही रहूँगा महंगे बंगले में और मै बड़े महंगे कारों में नहीं बैठूंगा ना ही मैं कोई अपने आप के सुरक्षा के लिए ज्यादा पुलिस बल या फॉलो गाड का इश्तेमाल नहीं करूँगा आम लोगों से आम आदमी बन कर मिलूँगा, कई ऐसे बड़े बड़े शब्द थे अरविंद केजरीवाल जी का जो सभी देशवासियों को भाने लग गया था, वाह नेता हो तो अरविंद केजरीवाल जी जैसा सादा जीवन उच्च विचार वाले नेता है जो पढ़े लिखे ईमानदार सादा सिंपल कपड़े पहनकर दिल्ली में राजनीति करने वाले नेता सीएम अरविंद केजरीवाल जी है, जो देश को विकास की ओर ले जायेगा और इसका फायदा पंजाब में भरपूर मिला और वहाँ आज आम आदमी पार्टी का कब्जा है, और देश के बहुत से राज्यों में एक्का दुक्का अपना विधायक भी बना डाला दिल्ली आम आदमी पार्टी प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल लेकिन कुछ ही दिनों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल जी के कथनी और करनी में बड़ा ही अंतर दिख रहा है देश के लोगों को इनके पार्टी के नेता को कभी ED, CBI के द्वारा पूछताछ जाँच पड़ताल यहाँ तक आम आदमी पार्टी के कुछ नेता दिल्ली तिहाड़ जेल में सजा भी भुगत रहे हैं, आज कल सीएम अरविंद केजरीवाल के उपर ED, CBI के द्वारा पूछताछ भी की जा रही है। 

अब दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल का नया रंग रूप देखने को मिल रहा है देश के लोगों को हाईटेक बंगला जो दुबई के बड़े बड़े शेखो के पास आपको देखने को मिलेगा वैसा ही बंगला दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने बनवाया है, कोरोना काल के दौरान जो आज कल टीवी न्यूज चैनल में छाया हुआ है टीवी के माध्यम से आपको देखने को मिल भी रहा है, बजट कुछ और खर्च कुछ और हुआ है, सीएम अरविंद केजरीवाल जी के बनाये बंगला में 45 करोड़ रुपये के लागत से बनी है ये सीएम केजरीवाल जी का हाई टेक बंगला जो उनके सीएम बनने से पहले दिल्ली वासियों को ऐफिडेविड शपत पत्र के अनुसार बिल्कुल भी अनफिट है, सीएम अरविंद केजरीवाल के ईमानदारी के हिसाब से, अब आगे देखते है इनके गुण और अवगुण क्या है, इनके कथनी और करनी में कितना अंतर है, जो भी भगवान करता है ठीक ही करता है, एक ईमान दार नेता का असली चेहरा क्या है धीरे धीरे देश के सामने आ ही रहा है, अब इनके मकान भी शीशे के हो गया है, अब कब इनके शीशे के मकान का कांच टुटता है, अब हम देशवासी को देखना होगा या इनके द्वारा नया कूट राजनीति के रण नीति से इनके सब कुछ छुप जायेगा, या इनके राजनीतिक स्तर गिर जायेंगे देशवासियो के सामने या बचा रहेगा।