CG- प्रेमी जोड़े की मिली लाश: प्रेमकहानी का दर्दनाक अंत.... भाग गए थे चार महीने पहले.... अब लौटे तो घर में हुआ ये.... पेड़ पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव.... इलाके में फैली सनसनी......
dead body couple found hanging tree fled four months ago both returned Holi




...
gorela-pendra-marwahi News: एक प्रेमी जोड़े (lover couple) ने फांसी (hanging) लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। दोनों के शव (dead body) एक ही पेड़ (tree) से रस्सी (rope) के सहारे लटके (hanging) हुए मिले। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र (Pendra Police Station Area) का है। ग्रामीणों ने शव (dead body) देखा तो इसकी सूचना पुलिस (information police) को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने दोनों के शवों को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त करवाई तो पता चला कि युवती निरसिया पैकरा पास के गांव रामगढ़ की रहने वाली थी।
वह पिपरबहरा गांव निवासी शादीशुदा युवक महेश कुशराम के साथ अक्टूबर में हैदराबाद भाग गई थी। वहां से होली पर ही दोनों अपने गांव लौटे थे। बताया जा रहा है कि लौटने के बाद परिवार वालों से उनका विवाद भी हुआ था। इसके बाद दोनों के शव मिले। बस्तिबगरा पीपर बहरा गांव से लगे जंगल में कुछ ग्रामीण मवेशी चराकर लौट रहे थे। तभी उन्होंने एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक-युवती के शव लटके देखे। इस पर ग्रामीणों ने जानकारी गांव के कोटवार को दी। कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि शाम ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस टीम अगले दिन जंगल के लिए रवाना हुई।