VIDEO: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'.... मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ब्रा से भगवान को जोड़ा.... आपत्तिजनक बयान से बवाल.... गृहमंत्री बोले- एक्शन लेंगे, मांगी रिपोर्ट..... देखें VIDEO.....

VIDEO: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'.... मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने ब्रा से भगवान को जोड़ा.... आपत्तिजनक बयान से बवाल.... गृहमंत्री बोले- एक्शन लेंगे, मांगी रिपोर्ट..... देखें VIDEO.....

...

डेस्क। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं, बयान देकर बवाल मचा दिया है। मध्य प्रदेश के भोपाल में टीवी कलाकार ने विवादित बयान दिया है। एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम में श्वेता ने कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह बात तो कह दी, पर इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज शोस्टॉपर्स की शूटिग मध्य प्रदेश में चल रही है। 

इस सिलसिले में रोहित राय, कंवलजीत, सुरभराज जैन के साथ श्वेता तिवारी भोपाल में हैं। प्रमोशन इवेंट में श्वेता तिवारी ने आपत्तिजनक कमेंट किया। इस पर बवाल मचते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है। सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपें। श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर कलाकार हैं और उनके कई सीरियल चर्चित भी रहे थे। 

कसौटी जिंदगी की सीरियल से उन्हें नाम व शोहरत मिली। उसमें उन्होंने प्रेरणा नाम मिला और काफी समय तक वे इसी नाम से पहचानी गईं। श्वेता ने दो शादियां कीं और पहली शादी से उन्हें बेटी पलक है तो दूसरी शादी में उनके बेटे रियांस का जन्म हुआ। श्वेता तिवारी ने मजाकिया अंदाज में एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने अपनी ब्रा की साइज को भगवान द्वारा लिए जाने का कमेंट कर दिया है। उनका यह चौदह सेकंड का बयान ऐसा वायरल हुआ है कि वेव सीरीज के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती हैं। कुछ दिन पहले वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग का भी भगवान के दृश्यांकन पर विरोध हो चुका है।