Shocking VIDEO: एक्सीडेंट के बाद शख्स ने मौत को यूं दिया चकमा.... ट्रक से होने वाली थी भीषण टक्कर.... बाइकर ने ऐसे दिया चकमा.... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला..... देखें खौफनाक VIDEO......




...
डेस्क। एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि अगर साथ ऊपर वाला है तो आप भी मौत को चकमा दे सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि झमाझम बारिश हो रही है और सड़क पर गाड़ियां सरपट रफ्तार से दौड़ रही है। इसी दौरान एक बाइक वाला जा रहा होता है कि अचानक फिसलकर बीच सड़क पर गिर जाता है। तभी सामने से बड़ा ट्रक वहां पहुंच गया। ट्रक शख्स को कुचलने वाला ही था कि उसने फिल्मी अंदाज में खुद को बचाते हुए मौत को चकमा दे दिया।
वह शख्स रोड से उठने में इतनी फुर्ती दिखाता है कि उस ट्रक से बचता हुआ किनारे पर आ जाता है। शुरुआत में ऐसा लगता है कि वो ट्रक की टक्कर से खुद को बचा नहीं पाएगा, लेकिन किस्मत बंदे का साथ देती है जिसकी बदौलत वह ‘यमराज’ को चकमा देने में कामयाब रहता है। गजब तो यह है कि इस खतरनाक दुर्घटना में शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपना-अपना रिएक्शन भी दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ शख्स बहुत किस्मत वाला था जो ट्रक उसे छू तक नहीं सका।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ भगवान उसके साथ थे।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…! मलेशिया से एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसमें एक बाइक सवार मौत को छूकर टक से वापस आता दिख रहा है। यहां एक बात और गौर करने वाली है कि इस शख्स ने हेलमेट पहन रखा होता है जिसकी वजह से इसके सिर में कोई चोट नहीं आती। यह वीडियो हमें इस बात की भी सीख देता है कि जब भी ड्राइविंग करें हेलमेट जरूर पहनें। भयानक ऐक्सीडेंट के बाद भी इस शख्स को कोई चोट गंभीर चोट नहीं आती।