राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से मनाया जायेगा कोरोना ओमीक्रोन बचाव जागरूकता सप्ताह: ब्यावट




भीलवाड़ा। जिला महात्मा गांधी चिकित्सालय में राजस्थान नर्सेज यूनियन की और से एक अनूठी पहल की गयी। यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ के मुख्य आतिथ्य और नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड, दिनेश सोनी और मुकुट राज सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में कोरोना ओमीक्रोन बचाव जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया।
यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश लक्ष्कार ने बताया की देश और प्रदेश मे कोरोना के फेलते मंजर को देखते हुए यूनियन ने भीलवाड़ा मे बचाव हेतु एक जागरूकता सप्ताह आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत आज पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमे चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने समस्त यूनियन और पदाधिकारियो की सराहना करते हुए स्वयं इस सप्ताह मे भूमिका निभाने का वादा किया। यूनियन के सचिव ललित जीनगर ने बताया की नर्सिंग अधीक्षक अनिल छाजेड ने विश्वाश दिलवाया की चिकित्सालय प्रसाशन की और से इस अनूठी पहल के लिए यूनियन को हर संभव मदद करते हुए मास्क वितरण मे पूर्ण सहयोग किया जायेगा। यूनियन के जिला प्रसार मंत्री गिरिराज लढ्ढा ने बताया की जागरूकता सप्ताह के तहत कल मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:30 बजे सूचना केंद्र पर मास्क बांटे जायेंगे। यूनियन के वरिस्ठ जिला उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा ने बताया की इसी कड़ी मे कल सुबह राजेंद्र मार्ग स्कूल मे बच्चो को यह शपथ दिलवाई जायेगी की उनके घर पर सभी मेंबर्स को दोनो वैक्सिंन लगवायेंगे और सभी को अपने घरों मे बचाव के पूर्ण प्रणाली को अपनाया जायेगा। साथ ही बच्चों को मास्क वितरण भी किया जायेगा। विमोचन कार्यक्रम मे सरंक्षक महेंदर सिंह, महासचिव बीजू मैथ्यू, राजेश पंचोली,किशन लाल रेगर, हितेश लक्ष्कार् ,राकेश जोशी, मुन्ना लाल शर्मा, दिनेश खटिक, अवधेश तिवाड़ी, रिहान अंसारी, प्रदीप आचार्य, गोविंद सिंह सिसोदिया, अंकित काबरा, कुलदीप जीनगर, इमरान मोहम्मद, करण सिंह सिसोदिया, सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।