CG VIDEO ब्रेकिंग: CM भूपेश के वर्चुअल कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और मंत्री के बीच जुबानी जंग.... वहीं BJP विधायक ने CM भूपेश को दी शुभकामनाएं.... “मैं तो कहता हूं आप CM से PM बन जाइये”…. फिर हुआ ये.... देखें पूरा VIDEO......




कोरबा 19 जून 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल कोरबा जिले को 103 करोड़ 70 लाख रूपए के 121 विकास कार्यों की महती सौगात दी। अपने निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम बघेल कोरबा शहर के टीपी नगर के राजीव आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने इस दौरान जिले में 67 करोड़ 43 लाख रूपए के 93 नए विकास कार्यों के लिए शिलान्यास किया और 36 करोड़ 27 लाख रूपए से अधिक के 28 कार्यों को जिलेवासियों को लोकार्पित किया। भरे मंच से ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी। ननकीराम कंवर बोले की मैं तो कहता हूं आप मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बन जाइये। मेरी शुभकामनाएं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुटकी लेने में देर नहीं लगायी और बोले की ननकी भैया मोदी जी सुनत हे।
फिर ठहाकों का दौर चल पड़ा। सुनकर ननकीराम कंवर थोड़ा संभले और फिर कुछ सेकंड चुप रहकर बोले की मोदी जी का देख रहे हैं ना पूरी दुनिया में डंका बच रहा है। फिर तुरंत ही ननकी हाथ जोड़कर अपनी सीट पर जा बैठे। करीब घंटा भर चले कार्यक्रम में ननकीराम कंवर ने अपने 8 मिनट के संबोधन में एक बार नहीं दो-दो बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ननकी ने शिकवा-शिकायतें तो मुख्यमंत्री से की ही। लेकिन दो-दो बार मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनने की जरूर शुभकामनाएं देकर लोगों को काफी देर तक खूब गुदगुदाया। इधर वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम हाउस भी ननकीराम की बात सुनकर खूब हंसे।
बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने मंच पर पहुंचते ही पहले तो जिले में व्याप्त समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और बातो ही बातो में ये कह दिया कि प्रदेश में काम अच्छे से होना चाहिए। अगर गलत है तो उस गलत पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं तो कहता हूं आप मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बन जाईये मेरी आपको शुभकामनाएं है। लेकिन काम अच्छे से करवाईये। वर्चुअल कार्यक्रम में ननकीराम कंवर शांत नही रहे। उन्होने भी राजस्व विभाग सहित एसडीएम और तहसीलदार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। ननकीराम कंवर ने सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की कि कोरबा में एसडीएम और तहसीलदार बिना नोटिस के मकान तोड़ रहे है। राजस्व रिकार्ड और नक्शा बदलकर लोगों को जमीन से बेदखली की कार्रवाई कर रहे है।
वर्तमान विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने विपक्ष पर एफआईआर कराने का मुद्दा उठाया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर पलटवार भी किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दो टूक शब्दों में ये कह दिया कि विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने वालों को बर्दाश्त नही किया जायेगा। फिर चाहे वो किसी भी पार्टी के नेता ही क्यों ना हो। मंत्री यही नही रुके वे पुलिस और प्रशासन को भी हिदायत देते हुए नजर आये और उन्होने सख्त तेवर में ये तक कह दिया कि मैं पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को भी ये बताना चाहता हूं कि यहां पे कोरबा के विकास में कोई भी अड़ंगा लगायेगा। उसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगें।
ननकी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाकर विपक्ष पर एफआईआर की बात कही। इसके बाद मंत्री जयसिंह अग्रवाल को समारोह को संबोधित करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमारे बीच प्रदेश के वरिष्ठ विधायक जो कि मंत्री भी रह चुके हैं, इतने सीनियर लीडर को यह बातें शोभा नहीं देती है। ननकीराम जी को जो जानकारी दी जा रही हैं, वह सही नहीं है। किसी भी तरह से इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि सड़क की गिट्टी और कचरा मेयर की टेबल पर रख दिया जाए। आप जैसे वरिष्ठ लीडर को इस तरह के गलत कार्यों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मांग पर गोपालपुर से बरबसपुर सड़क बनाने, सांसद ज्योत्सना महंत की मांग पर दर्री बॅराज से गोपालपुर तक सड़क बनाने की स्वीकृति दी। सीए मबघेल ने कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर की मांग पर कोरबा में विद्युत मण्डल का भण्डार गृह स्थापित करने को भी अपनी मंजूरी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन की रीति-नीति और योजनाओं से ग्रामीण इलाकों तक समृद्धि और खुशहाली की नई बयार छा गई है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ साल पहले तक, किसान कर्जा मांगने के लिए साहूकार के दरवाजे पर खड़ा रहता था। सोसायटियों में किसान डिफाल्टर हो जाता था।
हर साल खाद-बीज की चिंता रहती थी। लेकिन आज बड़ी-बड़ी फाइनेंस कंपनियां किसानों के दरवाजे पर खड़ी रहती हैं। कोई ट्रेक्टर देने के लिए तैयार है, कोई उसे नयी मोटरसाइकिल बेचना चाहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी कंपनियों को मालूम है कि शहर से ज्यादा पैसा छत्तीसगढ़ के गांवों में आ रहा है। इसीलिए वे भी शहर से गांव की तरफ दौड़ रही हैं। अभी लाकडाउन के समय जब पूरे देश में मंदी थी, तब सबसे ज्यादा ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल छत्तीसगढ़ में ही बिक रही थी।
कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे राजधानी से जिले के प्रभारी मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रवीन्द्र चैबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया सहित अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी शामिल हुए। कोरबा के राजीव आॅडिटोरियम में इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकी राम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत की अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित कलेक्टर रानू साहू, पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा और अनेक जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही भी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर रानू साहू ने जिले में पिछले ढाई वर्षों में हुए विकास कार्यों का प्रशासकीय प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया।
देखें वीडियो