खाईवाल गिरफ़्तार : बलौदाबाजार पुलिस की बड़ी कार्यवाही…शहर में सट्टा का सबसे बडा खाईवाल गिरफ़्तार….सट्टा पट्टी बरामद....सट्टा का अवैध जाल फैलाने वाले 05 मुख्य खाईवाल गिरफ्त में….जाने कौन-कौन हुए गिरफ़्तार…..




बलौदाबाजार:-जिले में पैर पसार चुके सट्टे के कारोबार को रोकने व इस अवैध कार्य में लिप्त सट्टेबाजों की धर पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही निरंतर जारी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सट्टेबाजों की धर पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
बलौदाबाजार शहर एवं इसके आसपास सट्टा के अवैध खेल का सबसे बड़ा नाम खाईवाल राज नारायण साहू है। इसलिए पदभार ग्रहण करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर मे सट्टा नामक जुआ को जड़ से खत्म करने के लिए राजनारायण साहू को गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को दिया गया था। जिसके परिपालन में 21 एवं 22 दिसंबर को थाना सिटी कोतवाली, सरसीवा, चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत 05 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आरोपियों से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 5950₹ रुपए जप्त किया गया है।
ये हुए है गिरफ्तार
●राज नारायण साहू पिता सुंदर लाल उम्र 56 साल निवासी नेहरू चौक,बलौदाबाजार
●महेश रजक पिता राम कुमार उम्र 31 साल निवासी संजय कॉलोनी,बलौदाबाजार
●गंगाराम कोसले पिता ओगराम उम्र 29 साल निवासी ग्राम मंधईभाटा थाना सरसीवां
●प्रशांत साहू उर्फ सोनू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4,लवन चौकी,लवन
●राजेश कुमार पिता सुंदरलाल बंजारे उम्र 34 साल निवासी ग्राम खैरा दतान,चौकी लवन।