'यह महाराष्ट्र का अपमान है' नवाब मलिक पर ED के एक्शन का रिएक्शन, नेताओं ने BJP पर उठाए सवाल ।

'यह महाराष्ट्र का अपमान है' नवाब मलिक पर ED के एक्शन का रिएक्शन, नेताओं ने BJP पर उठाए सवाल ।

NBL,. 23/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Nawab Malik ED Questioning: एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पारकर के बेटे से भी पूछताछ की थी, पढ़े विस्तार से...।

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है. मलिक के खिलाफ हुई कार्रवाई पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना से लेकर राकांपा नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इधर, राकांपा पार्टी कार्यालय के बाहर भी मंत्री के समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। 

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने इस कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘कई दिनों से बीजेपी के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा. वे बगैर किसी नोटिस के उन्हें सीधे ईडी दफ्तर ले गए. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कौन सी नई तरह की राजनीति शुरू कर दी है. यह महाराष्ट्र के अपमान की बात है। 

पार्टी नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने भी आरोप लगाए कि मलिक से बदला लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘नवाब मलिक को बगैर किसी सूचना के पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया गया गया है. उन्होंने बीते कुछ दिनों में भाजपा नेताओं का पर्दाफाश किया है, इसलिए बदला लिया जा रहा है। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राकांपा नेता के खिलाफ कार्रवाई कर प्रदेश सरकार को चुनौती दी गई है. उन्होंने कहा, ‘नवाब मलिक वरिष्ठ नेता हैं और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं. जिस तरह से ईडी की तरफ से उन्हें उनके घर से ले जाया गया, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. हमारे राज्य में आकर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा एक मंत्री को ले जाया जाता है. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी, यह ध्यान रखना। 

सियासी नेताओं के अलावा मलिक के समर्थक और भाई कप्तान मलिक भी राकांपा दफ्तर के बाहर मौजूद हैं. पार्टी कार्यकर्ता मलिक के समर्थन में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। 

भाषा के अनुसार, अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है. एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पारकर के बेटे से भी पूछताछ की थी। 

 मंत्री नवाब मलिक (NCP) महाराष्ट्र, को ED ने गिरफ़्तार किया मनी लॉन्ड्रिंग और अण्डरवल्ड से smbndh होने की शक के आधार पर अब कोर्ट में होगी पेशी नवाब मलिक की और आरोपी का सत्यता उभर कर आएगी सामने राजनीति करना तो हर राजनितिक नेताओ की अधिकार है।